तेज रफ्तार मेटाडोर ने बाइक को उड़ाया, युवक की मौत, 2 गंभीर

High speed Matador blends bike, young man dies, 2 serious
तेज रफ्तार मेटाडोर ने बाइक को उड़ाया, युवक की मौत, 2 गंभीर
तेज रफ्तार मेटाडोर ने बाइक को उड़ाया, युवक की मौत, 2 गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी थानांतर्गत पुरुषोेत्तम नगर मोड़ पर तेज रफ्तार मेटाडोर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

ट्रिपल सीट जा रहे थे
आठवां मैल वाड़ी निवासी गंगाधर तेजबहादुर छत्री (23), आंबेडकर नगर, वाड़ी निवासी हितेश मुन्ना राऊत (28) और आठवां मैल निवासी रोशन गौतम चतुर (29) तीनों िमत्र हैं। गुरुवार को रात 10 बजे तीनों मित्र मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-ए.एन.-5283) से ट्रिपल सीट कहीं जा रहे थे। इस दौरान पुरुषोत्तम नगर में मोड़ पर मेटाडोर (एम.एच.-40-बी.जी.-9412) के चालक मंगेश कांबले ने अपना वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

बाइक चालक ने जगह पर दम तोड़ा
हादसे में मोटरसाइकिल चालक हितेश की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे गंगाधर और रोशन गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हितेश की मौत की पुष्टि की। 

घायलों का मेयो में उपचार
दोनों घायलों का मेयो अस्पताल में उपचार जारी है। आरोपी मेटाडोर चालक मंगेश के खिलाफ वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
 

Created On :   24 April 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story