अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ों को उड़ाया 

High speed truck blew up 54 sheep near Amravati
अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ों को उड़ाया 
सड़क हादसा अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ों को उड़ाया 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की परतवाड़ा तहसील के सापन मंदिर के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक क्र. आरजे 11/जीबी-4452 ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। हादसे में 54 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 30 भेड़ें जख्मी हुई हैं।  हादसा मंगलवार 9 नवंबर की सुबह हुआ।  इसमें भेड़ मालिक को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


  

Created On :   9 Nov 2021 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story