- Home
- /
- अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने...
अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ों को उड़ाया

By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2021 2:59 PM IST
सड़क हादसा अमरावती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 54 भेड़ों को उड़ाया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की परतवाड़ा तहसील के सापन मंदिर के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक क्र. आरजे 11/जीबी-4452 ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। हादसे में 54 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 30 भेड़ें जख्मी हुई हैं। हादसा मंगलवार 9 नवंबर की सुबह हुआ। इसमें भेड़ मालिक को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Created On :   9 Nov 2021 8:29 PM IST
Next Story