पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भिड़ा, 2 गंभीर

High speed truck coming from behind collided, 2 serious
पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भिड़ा, 2 गंभीर
अमरावती पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भिड़ा, 2 गंभीर

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। पंचवटी चौक में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना सोमवार 16 मई को सुबह 6 बजे के दौरान घटित हुई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घयल हो गए।  जानकारी के मुताबिक एमएच 49/एटी 2334 क्रमांक का ट्रक अमरावती से नागपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था।  इस ट्रक के सामने केले की कैरेट लेकर जा रहे एमएच 29/एटी 1797 क्रमांक के ट्रक चालक ने तिवसा के पंचवटी चौक में गतिरोधक आते ही ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे ट्रक की उसके साथ भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पीछे के ट्रक चालक और वाहक कैबिन में दब गए। दुर्घटना होते ही नागरिक सहायता के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और कैबिन में फंसे ट्रक चालक और वाहक को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहंुचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
 

Created On :   17 May 2022 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story