- Home
- /
- अमरावती में तेज ररफ्तार ट्रक ने...
अमरावती में तेज ररफ्तार ट्रक ने शिक्षक को कुचला

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने दर्यापुर से अंजनगांव मार्ग पर लेहगांव फाटा के पास जिला परिषद शिक्षक को उड़ा दिया। इस हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की शाम घटी। जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक का नाम दर्यापुर तहसील में आनेवाले जैनपुर निवासी भास्कर गोपाल होले (52) हैं। शिक्षक भास्कर पिछले कुछ साल से नौकरी के कारण परिवार के साथ अकोट में रहता था। घटना के समय वह लेहगांव रेलवे फाटा के पास खड़ा था। उसी समय ए. पी. 21-टीबी-6399 क्रमांक के ट्रक चालक ने दर्यापुर आते समय अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से चलाते हुए भास्कर होले को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भास्कर को दर्यापुर उपजिला अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।मृतक के पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी का परिवार हैं। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 May 2022 12:10 PM IST