- Home
- /
- सो रहे परिवार पर हाई वोल्टेज बिजली...
सो रहे परिवार पर हाई वोल्टेज बिजली तार टूट कर गिरा, मां की मौत, बेटा गंभीर

डिजिटल डेस्क, सीधी। बिजली विभाग की लापरवाही यहां के एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई। मकान के ऊपर झूल रहा बिजली का तार सोते हुए परिवार के लिए मौत का पैगाम बन गया। 11 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूटने से घर के बाहर सो रहे परिवार में जहां मां की मौत हो गई है वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना चुरहट थानान्तर्गत ग्राम हनुमानगढ़ की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ निवासी रामनरेश गुप्ता का परिवार गुरूवार की रात्रि घर के बाहर सो रहा था। रात करीब 2.30 बजे हल्का अंधड़ चलने से घर के ऊपर से गुजरी 11 हजार केवी विद्युत लाइन का एक तार टूटकर सो रहे परिवार के ऊपर गिर गया। जिससे नींद की आगोश में पड़ी शांतीबाई गुप्ता पति रामनरेश गुप्ता उम्र 55 वर्ष एवं 12 वर्षीय पुत्र अंशू गुप्ता करंट की चपेट में आ गये। जिसमें मां शांतीबाई की जहां मौत हो गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि हल्ला गुहार करने पर दौड़े गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन काटा गया। घायल पुत्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली करंट की चपेट में घर में बंधे मवेशी भी आ गये जिससे उनकी भी मौत हो गई। बताया गया है कि घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीण इस बात को लेकर चक्काजाम कर दिए कि जर्जर बिजली लाइन को दुरूस्त करने के लिए पूर्व में विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन घर के ऊपर झूल रहे इस बिजली तार को दुरूस्त नहीं किया गया। जिसके चलते यह दुर्घटना हो गई। बहरहाल पुलिस द्वारा विद्युत विभाग की करनी पर मामला दर्ज किया जाना बताया गया है। बिजली विभाग की लापरवाही यहां के एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ।
Created On :   26 May 2018 1:43 PM IST