सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह सम्पन्न

Higher Secondary Schools annual function and alumni meet completed
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह सम्पन्न
पन्ना सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के श्री जगदीश स्वामी टाउन हॉल में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक संगीत एवं झांकियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाराजा छत्रसाल एवं वीर शिवाजी पर आधारित नाटक के मंचन से अभिभावकों एवं दर्शको ने कर्तल ध्वनि से छात्र-छात्राओं का उत्साहवद्र्धन किया। शिव ताण्डव, सरस्वती वंदना एवं देश भक्ति और भक्तिमय गीत संगीतों ने कार्यक्रम में शमा बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरूआत में मंचासीन क्षेत्र सहसंगठन मंत्री आनंद राव, नपाध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय, समाजसेवी विजय चंसौरिया, प्रबोध कवि जगदीश कुशवाहा, ग्राम भारती के प्रांत प्रमुख त्रियोगी नारायण मिश्रा, प्रांतीय छात्रावास प्रमुख इंदल पटेल, विभाग समन्वयक हरिराम तिवारी एवं संघ के प्रांतीय अधिकारी छोटेलाल साहू द्वारा भारत माता एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्याथिर्यों में अनुसासन, देश  प्रेम एवं धार्मिक बारीकियों को समझाने का प्रयास करते हैं।

 

छोटे-छोटेे बच्चों में कला के गुणों का निखार प्रदर्शित होता है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंचासीन अतिथियों एवं विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों के प्रति आभार जताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में मंचासीन होने का अवसर प्राप्त हुआ। समाजसेवी विजय चंसौरिया द्वारा दान एवं सेवा की महत्वता और अपनी धर्म पत्नी द्वारा उनके 40 लाख रुपये बच्चों की पढ़ाई हेतु समर्पित करने के लिये सहमति हेतु आभार व्यक्त किया। प्रबोध कवि जगदीश कुशवाहा के द्वारा विद्या भारती के मूल मंत्र पर रची गई कविता एवं सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा दिए गए संस्कारों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मिथला विश्वकर्मा, नेहा रावत एवं प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी और आभार प्रदर्शन संस्था के व्यवस्थापक योगेन्द्र भदौरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य परिवार, विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति एवं सदस्य प्रकाश चन्द्रपुरिया, राजेश गौतम, संजय अग्रवाल, गंगा प्रसाद शर्मा, डॉ. भारती खरे, शैलेन्द्र चंदेल, छत्रसाल आवासीय पीठ के प्रबंधक मान सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों को उपस्थितजनों के द्वारा सराहा गया। 

पूर्व छात्र मिलन समारोह में आचार्यो का हुआ सम्मान

विद्यालय का पूर्व छात्र मिलन समारोह मुख्य अतिथि इसी विद्यालय से निकले हुए भारतीय प्रशासानिक सेवा के अधिकारी एवंं वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक विशेष गणपाले, मुख्य वक्ता मध्यक्षेत्र के विद्या भारती के सह संगठन मंत्री आनंद राव एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी किशोर श्रीवास्तव एवं समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन सुदर्शन वनवासी छात्रावास के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रपुरिया द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अपने उद्बोधन मेंं आईएएस अधिकारी विशेष गणपाले द्वारा विद्यालय के समय आचार्यों एवं उनके संस्मरणों तथा उनके द्वारा दिए गए संस्कारों एवं अनुशासन के पाठ के बारे में बताया गया। जीवन में हर लक्ष्य को सरलता से प्राप्त करना एवं उस लक्ष्य हेतु सदैव अपने गुरुजनों अभिभावकों आदि कि बचपन में दी गई सीखों पर अमल करना निरन्तर ज्ञान प्रप्ति हेतु किताबें पढऩा तथा लगन के साथ हर कार्य को पूर्ण करना आप को एक अच्छा व्यक्ति और अच्छे कैरियर की पहचान देता है। सह क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद राव द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह में आये हुये तकरीबन 500 पूर्व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं जो गौरवशाली इतिहास इस विद्यालय का 1967 से लेकर अभी तक है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कोरोना काल में भी विद्या भरती के पूर्व छात्रों के द्वारा साढ़े पांच करोड़ रुपये विद्यालय के आचार्यों एवं प्रबंधन हेतु पूरे देश में दिये गये। करीब एक करोड़ छात्र विद्या भरती के विद्यालयों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।  किशोर श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि उनका पूरा परिवार एवं भाई इसी विद्यालय से निकले हैं एवं उनके पिता यहां व्यवस्थापक रहे हैं जिस पर उन्हें गर्व है। विद्यालय के पूर्व आचार्यों एवं दीदियों का शाल श्रीफल एवं उपहार से सम्मान किया गया एवं स्वर्गीय मोहन लाल कुशवाहा, स्वर्गीय राम मिलन आचार्य एवं स्वर्गीय लल्लू लाल साहू, स्वर्गीय गुलाब सिंह यादव के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। विद्यालय के उन्नयन हेतु कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जो इस विद्यालय के पूर्व छात्र हैं के द्वारा 51 हजार रुपये की राशि एवं संजय सेठ और सुरेश शिवहरे द्वारा उनके पिता की समृति में 5100 रुपये, श्रीमति ऊषा छोटेलाल साहू, हनुमन्त प्रताप सिंह रजउ राजा द्वारा 5100 रुपये की राशि विद्यालय आचार्य परिवार 28 हजार की राशि एवं विद्यालय की प्रबंध संचालन समिति द्वारा 13 हजार की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के व्यस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा किया गया।

Created On :   20 Jan 2023 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story