- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेल का खेल , 6 माह में 20 हजार...
Nagpur News: मेल का खेल , 6 माह में 20 हजार होर्डिंग्स पर कार्रवाई, एक पर एफआईआर

- जुर्माना सिर्फ 1 लाख 75 हजार रुपए वसूले
- लीपापोती का हो रहा प्रयास
Nagpur News शहर के सिग्नल, चौराहे और फुटपाथ समेत अन्य स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए हैं। मनपा का विज्ञापन विभाग अवैध फलक, बैनर, होर्डिग्स पर कार्रवाई के दावे भी कर रहा है, लेकिन हकीकत में केवल खानापूर्ति हो रही है। विज्ञापन विभाग का तर्क है कि जोन के सहायक आयुक्त को कार्रवाई करना है। वहीं जोन के सहायक आयुक्त कम संसाधन, कर्मचारियों की कमी और काम के बोझ का हवाला देकर कार्रवाई से परहेज कर रहे हैं। मनपा के आंतरिक विभागों की आपसी लीपापोती के चलते अवैध होर्डिंग्स मुसीबत बन गए हैं।
चौतरफा लापरवाही : जनवरी से 31 जुलाई तक केवल 1 मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हैरानी यह है कि 6 माह में 20,289 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगे हुए पाए गए है। इनमें कार्रवाई के मामले में भी खासी लापरवाही नजर आ रही है।
जानकारी तक नहीं : कार्रवाई के दावे के बीच शहर में अधिकतर स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं। मनपा की अनदेखी से राजनीतिक दलों से जुड़े बड़े-बड़े विज्ञापन फलक शहर भर में लग जाते है। इन फलकों को लगाने वाली एजेंसी, शुल्क भुगतान और मजबूत संरचना को लेकर कोई भी जानकारी तक नहीं होती है। इन होर्डिंग्स से नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है।
1.75 लाख का दंड : शहर में 10 जोन में 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 20,289 होर्डिंग्स, बैनर और फलक पाए गए है। मनपा के मुताबिक सभी होर्डिंग्स, बैनर हटा दिए गए हैं। तीन स्थानों पर धंतोली, गांधीबाग और मंगलवारी जोन में ही दंडात्मक कार्रवाई की गई है। धंतोली जोन में 95 हजार रुपए, गांधीबाग में 75 हजार रुपए और मंगलवारी जोन में 5 हजार रुपए का दंड वसूला गया है। मंगलवारी जोन में एकमात्र मामले में कार्रवाई के साथ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में मनपा के स्वच्छ और सुंदर शहर के इरादे का अनुमान लगाया जा सकता है।
जनवरी से जुलाई तक अवैध बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर पर एक्शन
जोन कार्रवाई दंड केस
लक्ष्मी नगर 6976 0 0
धरमपेठ 886 0 0
हनुमान नगर 1195 0 0
धंतोली 873 95,000 0
नेहरू नगर 453 0 0
गांधीबाग 1573 75,000 0
सतरंजीपुरा 447 0 0
लकड़गंज 633 0 0
आशी नगर 1671 0 0
मंगलवारी 5582 5,000 1
कुल 20289 1,75,000 1
अवैध होर्डिंग्स पर नियमित कार्रवाई : शहर भर में विज्ञापन विभाग और जोन कार्यलय के सहायक आयुक्त द्वारा अवैध होर्डिंग्स की निगरानी और सर्वेक्षण किया जा रहा है। बगैर लाइसेंस शुल्क भुगतान और अनुमति वाले होर्डिंग्स समेत पोस्टर-बैनर्स हटाए जा रहे हैं। न्यायालय के निर्देश का पूरी कड़ाई से पालन हो रहा है।
-मिलिंद मेश्राम, उपायुक्त, कर विभाग मनपा
Created On :   7 Aug 2025 12:18 PM IST