Nagpur News: त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी 18 विशेष ट्रेनों की सुविधा

त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी 18 विशेष ट्रेनों की सुविधा
  • रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के लिए विशेष सुविधा
  • नागपुर के लिए 8 राउंड ट्रिप

Nagpur News मध्य रेलवे ने रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 18 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से 8 राउंड ट्रिप नागपुर से संबंधित हैं, जो इस शहर के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करेंगी। इन ट्रेनों में सीएसएमटी-नागपुर, पुणे-नागपुर, साथ ही एलटीटी-मडगांव और सीएसएमटी-कोल्हापुर शामिल हैं।

नागपुर स्टेशन से मिलेगी यह सुविधा

सीएसएमटी-नागपुर विशेष - ट्रेन नंबर 01123 विशेष 9 अगस्त को सीएसएमटी, मुंबई से रात 12:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01124 विशेष 10 अगस्त को नागपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:25 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ियां सफर के दौरान दादर, थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में रुकेगी। गाड़ी में 2 एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 सेकंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन रहेंगी।

सीएसएमटी-नागपुर विशेष - ट्रेन नंबर 02139 विशेष 15 अगस्त और 17 अगस्त को सीएसएमटी, मुंबई से रात 12:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02140 विशेष 15 और 17 अगस्त को नागपुर से रात 8:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ियां दादर, थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में रुकेगी। गाड़ी में 2 एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 सेकंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन रहेगी।

पुणे-नागपुर विशेष - ट्रेन नंबर 01469 विशेष 8 अगस्त को पुणे से रात 7:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01470 विशेष 10 अगस्त को नागपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:20 बजे पुणे पहुंचेगी। यह गाड़ी दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा और वर्धा में रूकेगी। गाड़ी में 2 एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 सेकंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन रहेगी।

पुणे-नागपुर विशेष - ट्रेन नंबर 01439 विशेष 14 अगस्त और 16 अगस्त को पुणे से रात 7:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे नागपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01440 विशेष 15 अगस्त और 17 अगस्त को नागपुर से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे पुणे पहुंचेगी। सफर के दौरान ट्रेनें दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा और वर्धा में रुकेगी। इस गाड़ी में 2 एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 सेकंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन रहेगी।


Created On :   6 Aug 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story