New Delhi News: 26 से दिल्ली में आरएसएस का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम, भागवत का होगा मुख्य भाषण

26 से दिल्ली में आरएसएस का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम, भागवत का होगा मुख्य भाषण
  • 100 वर्ष की संघ यात्रा- नए क्षितिज’ विषय पर होगी चर्चा
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत का होगा मुख्य भाषण

New Delhi News. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 26 से 28 अगस्त तक विज्ञान भवन में एक तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने यहां बताया कि ‘100 वर्ष की संघ यात्रा- नए क्षितिज’ विषय पर आयोजित इस व्याख्यनमाला में समाज के सभी वर्गों, क्षेत्रों और विचारधाराओं की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

आंबेकर ने बताया कि इसके लिए सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक, खेल, शिक्षा, ज्ञान परंपरा एवं भाषा, उद्यम और भारत स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों सहित 17 मुख्य और 138 सह श्रेणियों में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्याख्यानमाला में 100 वर्षों की यात्रा के दौरान संघ की भूमिका एवं अनुभवों के साथ ही भविष्य में जिन क्षेत्रों में संघ और स्वयंसेवकों को आगे बढ़ना है, इस पर भी सरसंघचालक भागवत अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत देश भर में 1,000 से अधिक गोष्ठियों का आयोजन होगा, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। आंबेकर ने कहा कि संघ का विचार सबके साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाने में योगदान करने का रहा है और हम चाहते हैं कि पूरा देश एक साथ मिलकर इस विकास की यात्रा को आगे बढ़ाए। इसके पहले 2018 में भी संघ का ऐसा कार्यक्रम दिल्ली में हो चुका है।

Created On :   5 Aug 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story