Nagpur News: अमेरिका की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. स्नेहल का व्याख्यान, प्रशिक्षुओं को मिली अहम जानकारियां

अमेरिका की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. स्नेहल का व्याख्यान, प्रशिक्षुओं को मिली अहम जानकारियां
  • प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. स्नेहल का व्याख्यान
  • नवोदित दंत चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया
  • चिकित्सकों के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में अहम जानकारी दी

Nagpur News : राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीडीसीएच) के करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ ने प्रशिक्षुओं के लिए व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. स्नेहल लखकर ने हिस्सा लिया। डॉ. लखकर ने "संयुक्त राज्य अमेरिका में दंत चिकित्सा: भारतीय प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों की यात्रा" विषय पर अपने गहन अनुभव साझा किए, साथ ही नवोदित दंत चिकित्सकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।


इस कार्यक्रम में डीन डॉ. मंगेश फडनायक सहित कई जाने-माने संकाय सदस्यों ने शिरकत की। जिन्होंने संतरानगरी से बोस्टन तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. मंजीशा वरधपांडे, डॉ. रितेश कालस्कर (वाइस डीन), डॉ. सूर्यकांत देवगड़े, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी और डॉ. दमयंती वाल्की, अंतर्राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी शामिल थीं। डॉ. राधिका ढोक और डॉ. भावेश पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।


इस अवसर पर डॉ. वैभव कारेमोरे, डॉ. अक्षय ढोबले, डॉ. संतोष चव्हाण, डॉ. दीपक घाटगे और डॉ. सचिन खत्री उपस्थित थे।

प्रशिक्षुओं को डॉ. लखकर के अनुभवों से बहुत लाभ हुआ, तथा उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में अहम जानकारी प्राप्त हुई।





Created On :   6 Aug 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story