Nagpur News: जब अवैध मांस बिक्री दुकानों पर कार्रवाई नहीं, तो सहायक आयुक्त को मनसे ने भेंट कर दी मुर्गियां

जब अवैध मांस बिक्री दुकानों पर कार्रवाई नहीं, तो सहायक आयुक्त को मनसे ने भेंट कर दी मुर्गियां
  • मनसे ने किया अनूठा आंदोलन
  • जब अवैध मांस बिक्री दुकानों का विरोध
  • सहायक आयुक्त को मनसे ने भेंट कर दी मुर्गियां

Nagpur News. महानगरपालिका के लक्ष्मीनगर जोन के सहायक आयुक्त सतीश चौधरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मुर्गियों की भेंट देकर आंदोलन किया गया। मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से खामला परिसर में अवैध मांस बिक्री की दुकानों पर कार्रवाई नहीं करने करने का विरोध किया गया। मनसे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जोन कार्यालय की अनदेखी से खामला परिसर में अवैध मांस बिक्री हो रही है। इसके चलते नागरिकों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। आंदोलनकर्ताओं की ओर से सहायक आयुक्त को 30 दिनों का अल्टिमेटम दिया गया है। इस बीच कार्रवाई नहीं होने पर जोन कार्यालय में मांस बिक्री केन्द्र को आरंभ करने की चेतावनी दी गई है। आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


यह भी पढ़े -बार्टी का यूपीएससी - एमपीएससी प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए हुआ पंजीकरण शुरू

क्या है मामला

पिछले करीब 1 साल में खामला के सहकार नगर और जयप्रकाश नगर इलाके में रास्तों पर अवैध चिकन मटन मार्केट बन गया है। अनेक दुकानों पर खुले में मांस बिक्री के चलते परिसर में गंदगी और बदबू के साथ ही श्वानों का आतंक फैल गया है। मांस बिक्रेताओं की ओर से श्वानों को मांस देने से श्वानों के खतरनाक होने की भी संभावना बन गई है। इस मामले में अनेक मर्तबा शिकायत करने के बाद भी अवैध दुकानों को हटाया नहीं जा रहा है। ऐसे में बुधवार को मनसे के तुषार गिरहे और हेमंत गड़करी के नेतृत्व में मुर्गियों के साथ सहायक आयुक्त सतीश चौधरी को निवेदन सौंपा गया। निवेदन में 1 माह का अल्टिमेटम दिया गया है। इसके बाद जोन कार्यालय में मांस बिक्री आरंभ करने की चेतावनी दी गई है।

नागरिकों को परेशानी

रास्ते के किनारे खुले में अवैध मांस बिक्री का बाजार बनने से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। रास्ते पर मांस की गंदगी और अवशेषों के साथ ही वाहनों की भीड़ लग जाती है। मांस बिक्री के पास ही श्वानों के जमावड़ा से नागरिकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। नागरिकों से कई मर्तबा शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में मनपा की कार्यप्रणाली का अनूठा निषेध किया गया।

Created On :   6 Aug 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story