- Home
- /
- ट्रक से ऑइल लीक होने से हाईवे का...
ट्रक से ऑइल लीक होने से हाईवे का यातायात ठप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से सटे राष्ट्रीय महामार्ग से जा रहे ऑइल टैंकर लीकेज होने का मामला सामने आया। जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा, लेकिन समय सूचकता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। जानाकरी के अनुसार आॅइल से भरा टैंकर औरंगाबाद से नागपुर की ओर जा रहा था। रविवार की सुबह 8 बजे के दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 के एमअाईडीसी परिसर के आगे अचानक टैंकर से ऑइल लीकेज होने लगा। तभी वहां से दोपहिया पर गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ते ही उसने तुंरत टैंकर चालक के पास जाकर उसे लीकेज होने की सूचना दी।
ट्रक चालक परविनदर सिंह ने टैंकर सड़क के किनारे खड़ा किया। ऑइल लीकेज होते देख संबंधित महामार्ग के दल को इसकी सूचना दी गई। दो दल ने तुरंत मौके पर पहुंच दौना और बैरिकेड लगाया। टैंकर की मरम्मत के साथ जहां जहां सड़क पर ऑइल गिरा था। उसे पानी के टैंकर के जरिए साफ करवाया गया। गनीमत रही कि, िकसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई। जबकि एेसे मामले में अन्य वाहनाें का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है और एक के बाद एक वाहन संतुलन से बाहर होकर फिसलने लगते हैं। लगभग एक घंटे के बाद सास्ता साफ होने के बाद यातायात सुचारु किया गया।
Created On :   1 Aug 2022 12:00 PM IST