सनातन संस्था मामला : विस्फोटक सामग्री मामले में श्रीकांत को 28 तक ATS की हिरासत में भेजा

Hindu organizations Sanatan Sanstha case member srikanth pangarkar arrested
सनातन संस्था मामला : विस्फोटक सामग्री मामले में श्रीकांत को 28 तक ATS की हिरासत में भेजा
सनातन संस्था मामला : विस्फोटक सामग्री मामले में श्रीकांत को 28 तक ATS की हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के जालना जिले से  गिरफ्तार 40 वर्षीय श्रीकांत पांगारकर को  28 अगस्त तक पुलिस (ATS) की हिरासत में भेज दिया गया है। महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने  श्रीकांत पांगारकर को रविवार को गिरफ्तार किया था। पांगारकार पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने की धाराएं लगाई गई हैं।

विस्फोटक बरामदगी मामले में हुई गिरफ्तारी
पुलिस के सूत्रों के अनुसार हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू संगठन सनातन संस्था के सदस्य वैभव राउत के घर और दुकान से विस्फोटक मिलने के मामले में ही पांगारकार की गिरफ्तारी हुई है।  वैभव राउत के पालघर के नालासोपारा स्थित घर और दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले थे। उनके घर से 8 देसी बम भी मिले थे। इस बरामदगी के बाद वैभव को हिरासत में ले लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र ATS काफी वक्त से वैभव पर नजर बनाए हुए थी।

Created On :   20 Aug 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story