- Home
- /
- एयरगन के साथ हिस्ट्रीशीटर साथी सहित...
एयरगन के साथ हिस्ट्रीशीटर साथी सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानकापुर पुलिस ने एयरगन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों प्रज्वल उर्फ पज्जू विशाल शेंडे (23) और शहनवाज उर्फ सोन्या शहजाद खान (18), दोनों बाराखोली, इंदोरा, जरीपटका निवासी है। आरोपियों से एक्टिवा (एम.एच.-31-बी.एफ.-2143), एयरगन, चाकू, कॉलेज बैग, दो मोबाइल व नकदी 3,120 रुपए सहित 34 हजार रुपए 520 रुपए का माल जब्त किया गया है। मानकापुर की महिला थानेदार वैजयंती मांढवधरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी मानकापुर और गिट्टीखदान इलाके के अलावा शहर में कई जगह लूटपाट, मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों आरोपियों से 3 घटनाएं उजागर हुई हैं। आरोपी प्रज्वल शेंडे हिस्ट्रीशीटर है। यह जुलाई माह में ही सेंट्रल जेल से छूटकर आया था। पुलिस के अनुसार अन्नबाबा नगर, गोधनी रोड निवासी रतनसिंह कुमरे (40) ने मानकापुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी लूटपाट, सेंधमारी, स्नैचिंग में माहिर : रतनसिंह रात को झाेपड़ी का दरवाजा खुला करके सोया था। अज्ञात आरोपी झोपड़ी में घुसकर मोबाइल फोन चुरा ले गया। तड़के करीब 4 बजे रतनसिंह की नींद खुली, तो मोबाइल गायब था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस दल को आरोपी प्रज्वल शेंडे अपने साथी शहनवाज खान के साथ पिटेसुर रोड पर संदेहास्पद स्थिति में एक्टिवा पर नजर आया। उनके बैग की तलाशी लेने पर एक एयरगन, चाकू मिला। पुलिस ने दोनों काे न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया। पूछताछ में दोनों ने गत 6 अगस्त को गिट्टीखदान थानांतर्गत सेमिनेरी हिल के बालोद्यान के पास कुछ युवकों से जबरन पैसे छीनने व टीचर्स कॉलोनी, जाफर नगर में डेली कलेक्शन करने वाले व्यक्ति से मोबाइल व पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उस व्यक्ति को चाकू घोंपने की बात बताई। आरोपियों ने पुलिस को कुछ ऐसे भी मकान दिखाए, जहां चोरी की थी। दोनों आरोपी लूटपाट, सेंधमारी करने और स्नैचिंग में माहिर हैं। दोनों आरोपियों पर नागपुर में कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं ।एक आरोपी हाल ही में सेंट्रल जेल से छूटा था, दोनों पर कई थानों में दर्ज हैं मामले
Created On :   10 Aug 2022 3:45 PM IST