- Home
- /
- HIV AIDS से पीड़ित पिता ने दो...
HIV AIDS से पीड़ित पिता ने दो नाबालिग बेटियों से रेप कर लगा दी बीमारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। HIV बाधित पिता ने दो पुत्रियों से रेप कर उन्हें AIDS की बीमारी लगा दी। मामले में नागपुर सत्र न्यायालय ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले बाप को 12 वर्ष की जेल की सजा सुनाई है। एचआईवी पीड़ित इस पिता ने अपनी 15 वर्ष और 13 वर्ष की दो बेटियों के साथ दुराचार किया, जिससे बेटियों काे भी यह बीमारी लग गई। सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत नृशंस और दिल दहला देने वाले इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ बेटियों और मां सहित कुल सात परिजनों ने कोर्ट में गवाही दी थी। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पिता को भादवि 376 के तहत 12 साल की जेल और 200 रुपए जुर्माना, पॉक्सो सेक्शन 6 में 12 साल की जेल और 200 रुपए जुर्माना और भादवि 506 में 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। मामले में सरकार की ओर से सरकारी वकील माधुरी मोटघरे ने पक्ष रखा।
यह है मामला : यह परिवार नागपुर जिले के कामठी का निवासी है। पति और पत्नी दोनों मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे थे। इन्हें दो बेटियां हैं। घटना के दौरान बड़ी बेटी की उम्र 15 वर्ष की थी और वह 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। शिकायत 15 मई 2015 को दर्ज हुई। इसके दो वर्ष पहले से ही पिता अपनी बड़ी बेटी से लगातार दुराचार कर रहा था। बेटी के पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक दुराचार के बाद पिता ने उसे चाकू दिखा कर डराया और इस घटना का जिक्र कभी किसी से नहीं करने की धमकी दी, ऐसे में बड़ी बेटी ने किसी से कुछ नहीं कहा। इसके बाद दुराचारी पिता की बुरी नजर 7वीं कक्षा में पढ़ रही अपनी 13 वर्षीय बेटी पर गई। एक महीने तक वह छोटी बेटी से भी दुराचार करता रहा। हालांकि उसने छोटी बेटी को भी डरा कर खामोश कराने की कोशिश की। लेकिन छोटी बेटी ने पिता की हरकतों से तंग आकर नजदीक ही रहने वाली अपनी नानी से सारी आपबीती बता दी। इसके बाद मां और परिवारजनों को इस घटना का पता चला। बड़ी बहन ने छोटी बहन की बात सुनने के बाद अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद मां की शिकायत पर 15 मई 2015 को कामठी पुलिस में पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। परिवार के 7 लोगों ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी।
Created On :   17 Feb 2018 4:28 PM IST