कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना नगर स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन ११ मार्च २०२३ की शाम को किया गया। देर रात तक चले होली मिलन कार्यक्रम में होली के गीतों के साथ जमकर गुलाल उड़ा। महिलाओं और बच्चों ने नृत्य संगीत का आनंद लेते हुए होली मिलन कार्यक्रम का आनंद उठाया और एक-दूसरे को गले लगकर बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं। इस आयोजन मेंं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा सीमांत खरे सहित संगीता खरे, मंजूलता सक्सेना, शशिकला श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, आशा श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, कोमल श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, नीलम खरे, रजनी खरे, नीलम खरे, नीलम, प्रेम खर,े रितिका खरे, अनीता श्रीवास्तव, अनन्या खरे, अर्पिता खरे, वरुण, नबी खर,े आराध्या खरे, प्रणव खरे, पूर्णिमा खरे, साधना खरे, डॉ. ज्योति खरे, मिथिलेश खरे, आर्थिक हरे, आरती, प्रभात खरे, अंजली श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, रागनी खरे, ममता खरे, सीमा खरे ,लता खरे, रिचा खरे, आरती खरे आदि मुख्य रूप से शामिल रहीं।
Created On :   13 March 2023 1:27 PM IST