श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिसर में खेली जाये होली

Holi should be played in Shri Jugal Kishore Ji Temple premises
श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिसर में खेली जाये होली
पन्ना श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिसर में खेली जाये होली

डिजिटल डेस्क,पन्ना। बुंदेलखण्ड के लोगों की आस्था के केन्द्र श्री जुगल किशोर जी मंदिर से जुडे भक्तों का कहना है कि होली जो मंदिर के अंदर खेली जाती है वह अंदर न होकर मंदिर के बाहर परिसर में खेली जाये। जिससे मंदिर के अंदर की दीवालें व फर्श गंदा न हो सके। प्राय: यह देखने में आता है कि प्रत्येक वर्ष होली के पर्व पर श्रृद्धालु अंदर ही रंग-गुलाल का प्रयोग करते हैं जिससे काफी असुविधा का सामना वहां पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं को करना पडता है वहीं मंदिर से जुडे कर्मचारियों को उसकी साफ-सफाई के लिए काफी परेशान होना पडता है।

Created On :   7 March 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story