नगरपालिका सीमा के भीतर ही हो सकेगी शराब की होम डिलीवरी

Home delivery of liquor can be done within the municipal limits
नगरपालिका सीमा के भीतर ही हो सकेगी शराब की होम डिलीवरी
नगरपालिका सीमा के भीतर ही हो सकेगी शराब की होम डिलीवरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केवल विभिन्न नगरपालिकाओं की सीमाओं के भीतर ही घर तक शराब पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा इन इलाकों में निषिद्ध क्षेत्रों में नहीं दी जाएगी। ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले में शराब की ऑनलाइन बिक्री और घर तक शराब पहुंचाए जाने की सुविधा के संबंध में शुक्रवार शाम आदेश जारी किए।

आदेश में कहा गया है कि घर तक शराब पहुंचाए जाने की सुविधा मुहैया कराने की अनुमति जिले में केवल विभिन्न नगरपालिकाओं की सीमा के भीतर ही होगी। इन इलाकों के निषिद्ध क्षेत्रों में यह सुविधा नहीं होगी। नार्वेकर ने स्पष्ट किया कि यह आदेश देसी शराब के लिए नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि घर तक शराब पहुंचाने के ऑर्डर सोशल मीडिया पोर्टल के माध्यम से दिए जा सकते हैं और विक्रेताओं को सभी नियमों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले को सजा दी जाएगी।

Created On :   16 May 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story