20 IPS अधिकारियों के तबादले, इरशाद वली बने भोपाल के नए डीआईजी

Home Department issued orders for transfers of 20 IPS officers
20 IPS अधिकारियों के तबादले, इरशाद वली बने भोपाल के नए डीआईजी
20 IPS अधिकारियों के तबादले, इरशाद वली बने भोपाल के नए डीआईजी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रशासनिक सर्जरी जारी है। गुरुवार शाम को गृह विभाग ने 20 IPS अफसरों के तबादलों का आदेश जारी किया है। इस सर्जरी में एडीजी, डीआईजी, समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें खंडवा, रायसेन, खरगौन, दमोह और डिंडौरी हैं।

पढ़िए पूरी लिस्ट:

  • एसडब्ल्यू नकवी प्रशासन एडीजी, पीएचक्यू
  • विपिन कुमार एडीजी शिकायत, पीएचक्यू
  • अशोक अवस्थी एडीजी एसटीएफ, पीएचक्यू
  • अनुराधा शंकर एडीजी ट्रेनिंग, पीएचक्यू

 

  • अनंत कुमार सिंह आईजी एसएएफ पीएचक्यू
  • चंचल शेखर आईजी कार्मिक, पीएचक्यू
  • योगेश देशमुख आईजी चंबल जोन बने
  • संतोष कुमार सिंह आईजी एसएएफ, ग्वालियर
  • जेएस कुशवाह आईजी ट्रेनिंग, पीएचक्यू
  • रमन सिंह सिकरवार आईजी पीआरटीएस, इंदौर
  • भोपाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी पुलिस मुख्यालय अटैच
  • इरशाद वली बने भोपाल के नए डीआईजी

 

  • खंडवा एसपी रूचि रूचि वर्धन मिश्रा पुलिस मुख्यालय अटैच
  • जेएस राजपूत, अनूपपुर एसपी
  • सुनील कुमार पांडे, खरगौन एसपी
  • सिद्धार्थ बहुगुणा, खंडवा एसपी
  • खरगौन एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती, पीएचक्यू अटैच
  • दमोह एसपी विवेक अग्रवाल, पीएचक्यू अटैच
  • अजय सिंह एसपी बुरहानपुर
  • आरएस बेलवंशी एसपी दमोह
     

Created On :   17 Jan 2019 7:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story