महाअष्टमी पर होम-हवन और धूप से शक्ति की पूजा

Home-havan and worship of Shakti with incense on Mahaashtami
महाअष्टमी पर होम-हवन और धूप से शक्ति की पूजा
नवरात्रोत्सव महाअष्टमी पर होम-हवन और धूप से शक्ति की पूजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अशोक वाटिका सोसाइटी सदस्य मित्र परिवार व महिला मंडल की ओर से गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक योगेश मडावी, नगरसेविका विद्या योगेश मडावी, अशोक वाटिका के संस्थापक-संचालक अशोक धापोडकर, संचालक भारत धापोडकर व सदस्य मित्र परिवार तथा महिला मंडल उपस्थित थे।भगवती मंदिर में

महाप्रसाद
नवरात्र पर्व में माधवी सखी मंच की ओर से यशवंत स्टेडियम के पास स्थित भगवती मंदिर मां भगवती की सामूहिक आरती के बाद मातारानी को भोग लगाकर मसाला चावल और हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में दीपा अग्रवाल, सुनीता भाउका, अंजू शंकर अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, उषा जैन, मोनिका अग्रवाल, अन्नू बंसल, पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया। विश्व कल्याण की कामना की गई।

Created On :   14 Oct 2021 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story