नक्सलियों को लेकर गृह मंत्रालय बना रहा विशेष रणनीति

Home Ministers special strategy for Naxalites
नक्सलियों को लेकर गृह मंत्रालय बना रहा विशेष रणनीति
नक्सलियों को लेकर गृह मंत्रालय बना रहा विशेष रणनीति

डिजिटल डेस्क बालाघाट.। केंद्र के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने  नक्सली मूवमेंट की नब्ज टटोलते हुए नक्सलियों पर अंक ुश लगाने एक विशेष रणनीति बनाने के बारे में विचार किया । मप्र, छग और महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की  मौजूदगी में संपन्न हुई इस बैठक में और भ् ाी कई निर्णय लिए गए ।केंद्र सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने बुधवार को बालाघाट पहुंचकर नक्सली मूवमेंट की नब्ज टटोली। मप्र, छग और महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की मौजूदगी में कुमार ने सांझा बैठक कर नक्सल उन्मूलन, वार टैक्टिस और साझा आपॅरेशन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी ली। किरनापुर के बगड़मारा स्थित कोबरा बटालियन के मुख्यालय में आयोजित बैठक में तीनों राज्यों के अफसरों को बेहतर समन्वय बनाने और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर बल दिया। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे आंतरिक सुरक्षा सलाहकार दोपहर तीन बजे रवाना हो गए। एडीजी जी. जनार्दन ने बताया कि बैठक में मुख्यत: रैनी सीजन में नक्सली उन्मूलन को लेकर की गई कार्रवाई और नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस के बीच आपसी समन्वय पर चर्चा की गई।  राजनांदगांव जिले में नक्सल गतिविधियों की जानकारी पर सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। बालाघाट में अभी नक्सलियों का कोई मूवमेंट नहीं है। बताया कि नक्सलियों को लेकर गृह मंत्रालय विशेष रणनीति भी बना रहा है। एडीजी जी. जनार्दन ने बताया कि बैठक में मुख्यत: रैनी सीजन में नक्सली उन्मूलन को लेकर की गई कार्रवाई और नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस के बीच आपसी समन्वय पर चर्चा की गई।  राजनांदगांव जिले में नक्सल गतिविधियों की जानकारी पर सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। बालाघाट में अभी नक्सलियों का कोई मूवमेंट नहीं है। बताया कि नक्सलियों को लेकर गृह मंत्रालय विशेष रणनीति भी बना रहा हैकिरनापुर के बगड़मारा स्थित कोबरा बटालियन के मुख्यालय में आयोजित बैठक में तीनों राज्यों के अफसरों को बेहतर समन्वय बनाने और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर बल दिया। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे आंतरिक सुरक्षा सलाहकार दोपहर तीन बजे रवाना हो गए।

 

 

Created On :   14 Sept 2017 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story