- Home
- /
- दिल्ली के मरकज से लौटे जमात के...
दिल्ली के मरकज से लौटे जमात के लोगों का होम क्वांरटाइन शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों को होम क्वांरटाइन (एकांतवास) में रखने का काम शुरू है। गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में यह जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के एक सुझाव को मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे अपने राज्यों के सभी धार्मिक गुरुओं से धार्मिक आयोजन न करने के लिए अपील करें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी धर्म गुरुओं और धार्मिक नेताओं से यह आह्वान करना जरूरी है कि किसी भी स्थिति में भीड़ न जुटे और सामाजिक दूरी का पालन हो। जिस पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों के धार्मिक गुरुओं से तत्काल बातचीत करके आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाने को कहा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में तालाबंदी को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।राज्य में दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सरकार की ओर से 3 हजार राहत केंद्र शुरू किए गए हैं। इसमें 3 लाख 25 हजार लोगों को दिन में दो बार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मजदूरों का स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति ठीक रहे। इसके लिए विशेषज्ञों और डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई मनपा की ओर से स्वास्थ्य सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीई कीट, एन 95मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरण ग्रामीण स्तर तक पहुंचना जरूरी है। इसके लिए चिकित्सा उपकरण के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।
एक साथ पूरी तालाबंदी को न खत्म करें राज्य - प्रधानमंत्री
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 अप्रैल को केंद्र सरकार की तरफ से लागू तालाबंदी खत्म हो जाएगी। लेकिन राज्य सरकार अपने प्रदेशों में एकसाथ पूरी तरह से तालाबंदी को खत्म न करें। राज्य की स्थिति के अनुसार चरण बद्ध तरीके से इसको खत्म करने के लिए योजना बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि तालाबंदी खत्म होने के बाद लोगों को लगने लगे कि सब कुछ व्यवस्थित हो गया है और लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आने लगे।
Created On :   2 April 2020 6:16 PM IST