होम क्वारेंटाइन नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अचानक  पहुंचेगा उड़नदस्ता

Home quarantine rules breakers do not fare well, Udaan will arrive suddenly
होम क्वारेंटाइन नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अचानक  पहुंचेगा उड़नदस्ता
होम क्वारेंटाइन नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अचानक  पहुंचेगा उड़नदस्ता

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  मनपा द्वारा होम क्वारेंटाइन के मरीजों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ पांच हजार रुपए दंड और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने सभी जोन के सहायक आयुक्त को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया है। उड़नदस्ता के सदस्य अचानक मरीज के घर पहुंचेंगे और जांच करेंगे। अगर मरीज घर पर नहीं मिला, फिर कार्रवाई तय है। सभी जोन के लिए उड़नदस्ता का गठन कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस जांच में पुलिस की भी मदद ली जाएगी। आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में चिह्नित करें। प्रभावित इलाकों में संक्रमण रोकने की कवायद का कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को तैयारियों को लेकर मनपा मुख्यालय के ‘कोरोना वार रूम’ में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

उड़नदस्ता को किया गया अलर्ट
बिना लक्षण वाले मरीजों को होम क्वारेंटाइन में रहने की अनुमति दी गई है। इसके लिए कुछ नियम तय हैं। इन नियमों का ठीक से पालन नहीं हो रहा है, जिसके कारण संक्रमण बढ़ रहा है। अब तय नियमों का पालन सख्ती से कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जोन स्तर पर उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं। बिना चिकित्सकीय कारण के अगर मरीज घर से बाहर निकला तो कानूनी कार्रवाई होगी। 

भेजा जाएगा एसएमएस 
 होम क्वारेंटाइन के मरीजों की सुविधा के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। इसमें उन्हें नियम, सतर्कता और उपाययोजना की जानकारी दी जाएगी। 

Created On :   10 March 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story