सोशल मीडिया का उपयोग कम कर अपनी कला को निखारें

Hone your art by reducing your use of social media
सोशल मीडिया का उपयोग कम कर अपनी कला को निखारें
अमरावती सोशल मीडिया का उपयोग कम कर अपनी कला को निखारें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारत भारत को दुनिया में एक युवा देश के रूप में जाना जाता है। हमारे देश में मानव संसाधन अधिक है। युवाओं का आईक्यू पुरानी पीढ़ी से ज्यादा है। किंतु हमारे युवा सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। युवाओं ने सोशल मीडिया के प्रयोग को सीमित करते हुए अपनी कला को निखारना चाहिए। यह आह्वान राज्य के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने किया।  वह संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा महोत्सव स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

विद्यापीठ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अखिल भारतीय विद्यापीठ संघ की ओर से मान्यता प्राप्त कलाकारों के लिए और नियम के अनुसार अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव स्पर्धा का आयोजन 22 से 25 अप्रैल के दौरान बृजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में किया गया है। युवा महोत्सव स्पर्धा का उद्घाटन शुक्रवार को मंत्री सुनील केदार के हाथों हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेड़े, बतौर अतिथि बृजलाल बियाणी समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, डॉ. राजीव बोरकर, प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, डॉ. प्रफुल गवई, समन्वयक डॉ. संजीव ईश्वरकर, डॉ. दिनेश सातंगे, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, राहुल साेलंके मौजूद थे। 

महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा कर मार्गदर्शन करते हुए मंत्री सुनील केदार ने कहा कि तकनीकी ने देश में क्रांति की है। देश का विकास नई पीढ़ी के कंधों पर है। युवाओं ने जागरुक होकर अपने कला कौशल को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए। ऐसा कहकर मंत्री केदार ने युवा महोत्सव में शामिल सभी कलाकार विद्यार्थियों को विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी। अध्यक्षीय भाषण में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने बताया कि विद्यापीठ परिक्षेत्र के महाविद्यालयों मंे ढाई लाख विद्यार्थी हैं। इनमें से ढाई हजार विद्यार्थी स्पर्धा में सहभागी हुए है। यह संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। अगले साल कलाकार विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे, ऐसी अपेक्षा कुलगुरु ने व्यक्त की। 

Created On :   23 April 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story