- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- HoneyTrap vs Sex Scandal, SDM and Tahsildar Suspend in jabalpur mp
दैनिक भास्कर हिंदी: हनीट्रैप vs सेक्स स्कैंडल : एसडीएम और तहसीलदार सस्पेंड, अधिकारियों में हड़कंप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हनी ट्रैप धन्वंतरी नगर सेक्स कांड में मैं फंसे एसडीएम पाटन पीके सेन गुप्ता और शहपुरा के तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को अंतत: जबलपुर संभाग के कमिश्नर आशुतोष अवस्थी ने सस्पेंड कर दिया। गौरतलब है कि इस पूरे कांड की मास्टरमाइंड धन्वंतरी नगर पुलिस चौकी के प्रभारी महिला एसआई को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
...हो रही है जांच
पुलिस ने पिछले 24 घंटे में जो पड़ताल की है उसके अनुसार चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी रेत और शराब माफिया तथाकथित पत्रकारों के साथ कुछ नेताओं का ब्लैक मेलिंग करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।सूत्रों के अनुसार इस मामले में उक्त महिला एसआई को पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जिसे कि पहले ही सस्पेंड किया जा चुकर है। इस महिला ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की थी। यह एसआई योजना के तहत सेक्स वर्कर को चारे की तरह अधिकारियों के सामने पेश कर उनका मनमाफिक उपयोग करना चाह रही थी।
इस सिलसिले में युवतियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं जो इस स्कैंडल में पाई गई थी। इस मामले की जांच अधिकारी एसपी संजीव उइके ने पिछले 24 घंटे में जो जांच की उसके अनुसार धनवंतरी नगर चौकी और जसूजा सिटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक एिक है जिसमें सेक्स वर्कर महिला को उपस्थित देख कर उनको बयान के लिए नोटिस जारी किए गए। आरोपों से घिरे प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य संदिग्धों के कॉल डिटेल भी चेक किए जा रहे हैं।
क्या है मामला
धनवंतरी नगर स्थित जसूजा सिटी में सैक्स रैकेट चलने की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो वह घर शहपुरा तहसीलदार का निकला। उसके घर में पाटन में पदस्थ एसडीएम भी मिले। वहां दो महिलाओं के भी साथ होने की खबर थी, लेकिन महिलाएं वास्तव में वहां थी कि नहीं उसका खुलासा नहीं हो पाया। महिलाओं के साथ पकड़े जाने की खबर इतनी तेजी से फैली कि सुबह होने तक वीडियो भी सामने आ गया और उसमें एसडीएम पीके सेनगुप्ता एवं तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के अलावा वीडियो बना रहे तीन चार लोग भी दिखाये दिए। एक एएसआई सीताराम गोंटिया भी वीडियो में नजर आया।
पूरे मामले में यह खबर भी फैली कि अधिकारियों के साथ महिलाएं भी थीं, वहीं दूसरी ओर यह कहा गया कि महिलाएं लेकर पहुुंचे लोग महिलाओं को लेकर घर में नहीं घुसा पाये थे और उन्होंने ही यह अफवाह फैला दी कि अधिकारी महिलाओं के साथ पकड़े गए। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों का कहना था कि यह सब अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के इरादे से साजिश रची गई।
कार्रवाई को गलत ठहराया
इस मामले में एसडीएम पीके सेनगुप्ता और तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को निलंबित किया जाने की कार्रवाई को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने गलत ठहराया है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाना चाहिए थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लड़कों का अश्लील वीडियो बनाकर लूटने वाला गैंग गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हनी ट्रैप : एक और लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, जबलपुर में इंटेलिजेंस ने पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: ISI की हनीट्रैप साजिश नाकाम, भारतीय अफसरों पर थी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: सांसद हनी ट्रैप केस : कोर्ट ने मामला अपने हाथ में लिया