गुंडागर्दी :   ‘भाई’ नहीं बोला तो, चाकू से कर दिया हमला

Hooliganism: Brother did not speak, attacked with knife
गुंडागर्दी :   ‘भाई’ नहीं बोला तो, चाकू से कर दिया हमला
गुंडागर्दी :   ‘भाई’ नहीं बोला तो, चाकू से कर दिया हमला

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘भाई’ नहीं बोलने पर बदमाश ने दो नाबालिगों की मदद से cfत्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसे जान से मारने का प्रयास किया। घटना  पाटनकर चौक में हुई। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

दिनदहाड़े चौक में हुई घटना
सहयोग नगर निवासी गोपाल विजय देशकरी (25) शनिवार को शाम करीब 4 बजे मित्र धीरज पंचारिया के साथ पाटनकर चौक में अजय पान शॉप के पास बैठा था, तभी बदमाश कुणाल उर्फ रायडर कृष्णा खड़से (22), अंगुलीमाल नगर निवासी दो नाबालिगों के साथ वहां आ धमका। 

‘भाई’ बनने का भूत सवार था
कुणाल आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर ‘भाई’ बनने का भूत सवार है। जिससे वह हमउम्र लडकों को डराता-धमकाता है। कुणाल जब नाबालिगों के साथ गुजर रहा था, तब गोपाल ने उसे ‘कुणाल’ कहकर बुलाया। 

गले ‌में घोंपा चाकू
इससे नाराज होकर कुणाल गोपाल के पास पहुंचा और ‘भाई’ क्यों नहीं बोला, इस बात अपने दो नाबालिग साथियों के साथ गोपाल पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू गोपाल के गले और आंख पास लगा। दिनदहाड़े चौराहे पर हुए इस हमले से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रकरण दर्ज कर कुणाल को िगरफ्तार िकया गया है। उसके नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है।
 

Created On :   5 April 2021 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story