सरकार्यवाह बनने के बाद नागपुुर पहुंचे होसबोले,गोलवलकर गुरुजी की समाधि के दर्शन किए

Hosbole reached Nagpur after becoming Sarkaryavah, visited Golwalkar Gurujis samadhi
सरकार्यवाह बनने के बाद नागपुुर पहुंचे होसबोले,गोलवलकर गुरुजी की समाधि के दर्शन किए
सरकार्यवाह बनने के बाद नागपुुर पहुंचे होसबोले,गोलवलकर गुरुजी की समाधि के दर्शन किए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने के बाद दत्तात्रय होसबोले पहली बार रेशमबाग परिसर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर पर नवनिर्वाचित सरकार्यवाह ने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर गुरुजी के समाधि दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। होसबोले का 19 मार्च को सरकार्यवाह पद पर चयन किया गया था। इसके बाद वे पहली बार नागपुर पहुंचे। 

कर्नाटक स्थित बंगलुरु में 19 व 20 मार्च को हुए संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तापक्ष होसबोले ने एकमत से सरकार्यवाह पद का चयन किया गया। इससे पहले सह-सरकार्यवाह के रूप में दत्तात्रय होसबोले का केंद्र लखनऊ था, लेकिन संघ की व्यवस्था में सरसंघचालक और सरकार्यवाह का केंद्र नागपुर के संघ मुख्यालय में होता है। िजस कारण अब नवनिर्वाचित सरकार्यवाह होसबोले का केंद्र नागपुर रहेगा। सरकार्यवाह की जिम्मेदारी स्वीकारने के बाद पहली बार नागपुर दौरे पर आए होसबोले ने मंगलवार को रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर में जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर गुरुजी की समाधि के दर्शन किए। इस अवसर पर पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उर्फ भैय्याजी जोशी, अ.भा. सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, अ.भा. व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे, नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, राम हरकरे, महानगर के स्वयंसेवक और प्रचारक प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Created On :   7 April 2021 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story