होशंगाबाद होगा 'नर्मदापुरम' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया नाम बदलने का ऐलान

Hoshangabad district will be renamed as Narmadapuram says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
होशंगाबाद होगा 'नर्मदापुरम' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया नाम बदलने का ऐलान
होशंगाबाद होगा 'नर्मदापुरम' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया नाम बदलने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान होशंगाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया है। अब होशंगाबाद जिला नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। सीएम शिवराज नाम बदलने को लेकर केन्द्र सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव भी भेजा है। बता दें कि बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सबसे पहले नाम बदलने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा भोपाल के ईदगाह हिल्स, हबीबगंज स्टेशन, इकबाल मैदान का नाम बदलने की चर्चा भी जोरों पर है।

 

 

मां नर्मदा (नदी) के के उत्तरी तट पर बसा यह खूबसूरत शहर प्राकृतिक सुंदरता का जीता-जागता उदाहरण है, जो पर्यटकों को दूर-दूर से आकर्षित करता है। इतिहास के पन्ने पलटें तो पहले इसका नाम नर्मदा नदी के नाम पर नर्मदापुरम् रखा गया था, लेकिन बाद में मामला के इस्लामिक शासक होशंग शाह के नाम पर इसका नाम होशंगाबाद पड़ा। लेकिन आज यानी नर्मदा जयंती के मौके पर एक बार फिर इसका नाम नर्मदापुरम् कर दिया गया है।

Created On :   20 Feb 2021 3:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story