- Home
- /
- करंट लगने से छात्रावास अधीक्षक की...
करंट लगने से छात्रावास अधीक्षक की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती । येवदा छात्रावास का जायजा लेने पहुंचे अधीक्षक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुभाष मार्तंडराव देशमुख (72) यह येवदा के महात्मा फुले मागासवर्गीय बच्चों के छात्रावास के अधीक्षक थे। सुभाष देशमुख छात्रावास का जायजा लेने के लिए गए हुए थे। इस दौरान एक कमरे में जाकर उन्होंने लाइट की बटन जैसे ही दबाई, उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा और उनकी जगह पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोर्स्टमाटम के लिए भेजा। इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
करंट लगने से वृद्ध की मौत
चांदुर रेलवे में बिजली का करंट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना चांदुर रेलवे शहर के गाडगेबाबा मार्केट में घटित हुई। नवीनचंद्र उर्फ अण्णा खंडेतिया यह मृत व्यक्ति का नाम है। जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे के व्यवसायी नीरज खंडेतिया के पिता नवीनचंद्र उर्फ अण्णा खंडेतिया (65) यह बुधवार की रात लाहे का फाटक बंद करते समय गाडगेबाबा मार्केट के जलाराम कॉम्प्लेक्स में आए वहां उन्हें बिजली का करंट लग गया। उन्हें तत्काल डॉ. क्रांति सागर डोेले के अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हंें मृत घोेषित किया। इसकी जानकारी चांदुर रेलवे पुलिस को दी गई।
Created On :   12 Aug 2022 3:53 PM IST