लॉकडाउन की आशंका से डरा होटल उद्योग, घटे ग्राहक

Hotel industry scared of lockdown, reduced customers
लॉकडाउन की आशंका से डरा होटल उद्योग, घटे ग्राहक
लॉकडाउन की आशंका से डरा होटल उद्योग, घटे ग्राहक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने से होटल व्यवसायी लॉक डाउन की आशंका से भयभीत हैं। होटल व्यवसायियों के सबसे बड़े संगठनहोटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्लूआई) का कहना है कि कोरोना बढ़ने की खबरों की वजह से होटल-रेस्टोरेंट में 30 फीसदी ग्राहक कम हो गए। एचआरएडब्लूआई ने कहा है  कि  फिर से लॉकडाउन लगाने  से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बहुत अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले महाराष्ट्र सरकार को व्यावहारिक रूप से सोचना चाहिए।

एचआरएडब्लूआई के अध्यक्ष श्री शेरी भाटिया ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही हमें इस बात की चिंता है कि लॉकडाउन के कारण होटल और रेस्टोरेंट उद्योग को ही सबसे अधिक नुकसान होगा, जबकि मॉल ,शॉपिंग सेंटर, किराने की दुकानें, सार्वजनिक परिवहनऔर हवाई अड्डो की अपेक्षा होटल और रेस्टोरेंट अधिक सुरक्षित स्थान हैं। यहां की टेबल-कुर्सी को सोशल डिस्टेंसिंग के अनिवार्य मापदंडो का ध्यान रखते हुए ही लगाया जाता है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन से होटल उद्योग अभी तक उबर नहीं सका है। ऐसे में यदि इस बार आंशिक रूप से भी लॉकडाउन लगा तो हॉस्पिटैलिटी व पर्यटन व्यवसाय इसे सहन नहीं कर पायेगा। हम राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्दबाजी में कोनिर्णय लेकर लॉकडाउन लागू न करें। एचआरएडब्लूआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रदीप शेट्टी ने कहा, "हॉस्पिटैलिटी उद्योग सबसे खराब समय से गुजर रहा है। अभी होटल रेस्टोरेंट उद्योग पिछले साल केलॉकडाउन के नुकसान से उबरने का प्रयास कर रहा है। 

कोविड 19  के मामले बढ़ने की खबर आते ही पिछले वीकेंड पर होटल एवं रेस्टोरेंट में लोगो कीसंख्या में 30 प्रतिशत गिरावट आई है। फिलहाल शहरों में केवल 60 से 70 प्रतिशत रेस्टोरेंट खुलेहैं। ये भी केवल 50 प्रतिशत क्षमता से चलाए जा रहे हैं। एचआरएडब्लूआई ने अपने सभी सदस्यों को एक परिपत्र जारी कर कहा है कि स्थानीय प्राधिकरण द्वारा लागू किए गए सभी सावधानियों का पालन करें। शेट्टी ने कहा कि हम सरकार से न केवल लॉकडाउन से बचने की अपील कर रहे हैं बल्कि राज्यभर के लिए रात 1 बजे तक होटल-रेस्टोरेंट चलाने की छूट देने की उम्मीद करते हैं।


 

Created On :   24 Feb 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story