रात्रि कर्फ्यू से परेशान होटल-रेस्टोरेंट वाले

Hotel-restaurants are upset with the night curfew
रात्रि कर्फ्यू से परेशान होटल-रेस्टोरेंट वाले
रात्रि कर्फ्यू से परेशान होटल-रेस्टोरेंट वाले

 डिजिटल डेस्क,  मुंबई । कोरोना संकट के चलते महिनों से तालाबंदी की मार सह रहा होटल इंडस्ट्री अब रात्रि कर्फ्यू से परेशान है। इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (आहार) ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग की है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया है। आहार कहना है कि इससे होटल-रेस्टोरेंट का काफी नुकसान हो रहा है। 

आहार के अध्यक्ष शिवानंद शेट्टी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते होटल उद्योग पहले हीसात महिने बंद रहा है। अब लॉक डाउन में ढिल के बाद भी रात्रि कर्फ्यू लागू करने से होटल-रेस्टोरेंट को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने श्री पवार से मुलाकात कर रेस्टोरेंट-बार को रात्रि कर्फ्यू से छूट दिलाने की मांग की है। राज्य सरकार ने 5 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया है। होटल मालिक चाहते हैं कि अब सरकार इसे आगे न बढ़ाए। होटल उद्योग लाईसेंस फीस में भी छूट चाहता है। शेट्टी ने बताया कि पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में राज्य सरकार से चर्चा करेंगे। 

Created On :   2 Jan 2021 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story