- Home
- /
- इलेक्ट्रिकल कंपनी कार्यालय सहित...
इलेक्ट्रिकल कंपनी कार्यालय सहित अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, मकान -दुकान खाक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देवनगर खामला रोड पर एक इलेक्ट्रिकल कंपनी के कार्यालय में भीषण आग लगने से पूरा कार्यालय जलकर खाक हो गया। त्रिमूर्तिनगर में एक ऑन लाइन फुड की दुकान और नवीननगर नाका कापसी बुर्जुग में एक मकान में आग लग गई। तीनों स्थानों पर लगी आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चार दमकल वाहनों से आग पर पानी की बौछारें की गई। दमकल विभाग के अनुसार देवनगर खामला रोड पर गोकुल केशव अपार्टमेंट नामक तीन मंजिला इमारत है।
इसकी दूसरी मंजिल पर क्राम्प्रटॉन गीब्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स कंपनी का कार्यालय है। इस कार्यालय में सोमवार की सुबह 8.55 बजे भीषण आग लगने की सूचना मिली। इस कार्यालय के शाखा प्रबंधक मनीष लालचंद शुक्ला है। उन्होंने ही दमकल विभाग को कंपनी के कार्यालय में आग लगने की सूचना दी। तब नरेंद्र नगर फायर स्टेशन के अधिकारी नाकोड सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
नाकोड ने बताया कि कंपनी का कार्यालय दूसरी मंजिल पर था। पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। कार्यालय में कंपनी का नया माल रखा हुआ था। इसके अलावा कंपनी के 4 कम्प्यूटर, प्रिंटर, झेरॉक्स मशीन, 6 लैपटाप, 4 एसी, 11 पंखे, महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित अन्य माल जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को खिडकियों के कांच फोडनेे पडे। कार्यालय के अंदर दमघोटू धुआं भर चुका था। पानी की बौछारें करने पर दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी। दमकल विभाग के अधिकारी नाकोड का मानना है कि आग रात के समय ही लग गई थी। वह फैलते- फैलते पूरे कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग से पूरा कार्यालय जलकर खाक हो गया। कंपनी के शाखा प्रबंधक मनीष शुक्ला का कहना है कि करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया, जबकि दमकल विभाग के अधिकारी नाकोड लाखों रुपए का नुकसान बता रहे हैं। उन्होंने मनीष शुक्ला से कार्यालय के बारे में ब्यौरा मांगा है। आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका दमकल विभाग ने जताई है। इस कंपनी के कार्यालय के सामने के हिस्से में दूसरी मंजिल पर ही दूसरी कंपनी का कार्यालय था। पहली मंजिल पर साईं इंटरप्राइजेस नामक कंपनी का कार्यालय है। इस तीन मंजिला इमारत में और कुछ कंपनी के कार्यालय थे।
दूसरी घटना नवीननगर नाका कापसी बुर्जुग निवासी निर्मल रहांगडाले के मकान में सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग कमरे में तेजी से फैल जाने के कारण उनके घर में रखा दीवान, गद्दा, टी वी, 50 किलो चावल व गृहस्थी का अन्य सामान सहित करीब 1 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। तीसरी घटना त्रिमूर्ति नगर में हुई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शंकर शाहू की दुकान में करीब 5 हजार रुपए का नुकसान हो गया। आग पर काबू पा लिए जाने से नागरिकों ने राहत भरी सांस ली। हालांकि आग लगने की बात पता चलने पर आस-पास के दुकानदार सतर्क हो गए थे। दमकल विभाग के एक वाहन ने ही आग पर काबू पा लिया।
Created On :   26 Nov 2018 9:58 PM IST