हाउस फॉर आल योजना: हितग्राही नहीं ले रहे सस्ते मकान

House for All Plan: Affordable Houses Are Not Taken by the Beneficials
हाउस फॉर आल योजना: हितग्राही नहीं ले रहे सस्ते मकान
हाउस फॉर आल योजना: हितग्राही नहीं ले रहे सस्ते मकान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हाउस फॉर आल योजना के तहत सोनपुर में बने ईडब्ल्यूएस मकानों के आवंटन के बाद अब उन खरीदादारों की तलाश हो रही है जिन्होंने लॉटरी सिस्टम में अपने नाम मकान का आवंटन तो करा लिया है लेकिन अगली कार्रवाई के लिए अब तक निगम कार्यालय नहीं पहुंचे है। नगर निगम के रिकार्ड में तकरीबन ऐसे 300 से ज्यादा हितग्राही है जिन्हें सोनपुर ईडब्ल्यूएस का मकान आवंटन हुआ है। अगले चरण में ऐसे हितग्राहियों को निर्धारित राशि जमा कर बैंक लोन की कार्रवाई कराना था लेकिन आवंटन होने के बाद यह हितग्राही अब तक आए नहीं है जिसके कारण नगरनिगम ने ऐसे 300 से ज्यादा हितग्राहियों को नोटिस जारी कर समय पर राशि जमा कर अगली कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। निर्धारित समय पर कार्रवाई नहीं करने की दशा में आवंटन निरस्त करने की बात कहीं गई है।

यह आ रही दिक्कत
सोनपुर में कुल 1131 मकानों को बनाया गया है जिसके बाद हितग्राहियों की संख्या अधिक होने के कारण लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन किया गया था। इसके बाद हितग्राही को न्यूनतम दस हजार रुपए की राशि जमा कर बैंक लोन की कार्रवाई करना था। इन्हीं में से 300 से ज्यादा ऐसे हितग्राही है जिन्होंने मकान का आवंटन अपने नाम तो करा लिया है लेकिन अगली कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण दूसरे अन्य जो वेटिंग लिस्ट में मकान पाने के लिए इंतजार कर रहे है उन्हें भी मकान आवंटित नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार नगरनिगम को अपने हिस्से की राशि को जमा करना है लेकिन मकान का आवंटन नहीं होने के कारण बैंक लोन से निगम के खाते में आने वाली यह राशि नहीं मिल पा रही है।

मोबाइल एप डाउनलोड में पांच अंक पीछ हुआ शहर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए स्वच्छता एप डाउनलोड करने के मामले में अब तक 25 वे पायदान पर पहुंच चुका छिंदवाड़ा अब लुढ़ककर तीसवे नंबर पर पहुंचा गया है। यानी इन पांच दिनों में नगरनिगम मोबाइल एप डाउनलोड में तीस नंबर पर पहुंच गया है।  अब तक 15 हजार 98 लोगों ने स्वच्छता एप डाउनलोड की है। कुल 2 लाख15 हजार 843 की आबादी वाले शहर में अब  तक 15 हजार 98 लोगों ने स्वच्छता एप डाउनलोड की है। जिसमें से 8 हजार 503 ने स्वच्छता एप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है जहां अब तक 7 हजार 969 शिकायतों का निराकरण भी हो गया है। यदि स्व्च्छता सर्वेक्षण की बेवसाइड की माने तो 93.72 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण हुआ है।

 

Created On :   18 Dec 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story