- Home
- /
- आग से दो परिवारों की गृहस्थी का...
आग से दो परिवारों की गृहस्थी का सामान हुआ खाक

डिजिटल डेस्क, टाकरखेडा संभु (अमरावती)। भातकुली तहसील के साऊर में लगी आग में दो घरों का सामान जल कर खाक हो गया। यह घटना दो बजे के दरम्यान की है। आग लगने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन दल को दी गई। दमकल दल ने घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। लेकिन तब तक इन दोनों घरों का काफी सामान चल चुका था। इस आगजनी में दोनों घरों का कुल 85 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी दी गई है।
खेत में गए थे दोनों मकान मालिक
साऊर में सावरकर और पेंढारकर परिवार का घर है। दोनों ही खेत में काम करने के लिए खेत पर गए हुए थे। जब दोनों घर में आग लगी तब वे खेत में ही थे। इस दौरान उनके घर का दरवाजा व घर में रखा सामान जल गया। आग दिखाई देते ही आसपास के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच सूचना मिलते ही दमकल दल पहुंच गया और आग बुझा दी। इस घटना में सतीश सावरकर के घर में 50 हजार रुपए का जबकि प्रवीण पेंढारकर के यहां 35 हजार का सामान जलकर खाक हो गया। इसके बाद सरपंच दिलीप चव्हाण, उपसरपंच श्रीकांत बोंडे, ग्रामपंचायत सदस्य प्रदीप गौरखेड़े, ग्रामसेवक नवरंगे, पुलिस पाटील चंद्रशेखर बोंडे, रणजीत बोंडे, तलाठी मनोज बेले व वलगाव पोलिस स्टेशन के दस्ते ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा किया। दोनो परिवार को आर्थिक नुकसान होने से उन्हें आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी परिसर के लोगों ने की है।
Created On :   16 March 2022 2:17 PM IST