नहीं ढहाए जाएंगे मकान, न्यू भीमशक्ति नगर के 135 परिवार को मिली 3 माह की राहत

Houses will not be demolished, 3 months relief to 135 families of New Bhimshakti Nagar
नहीं ढहाए जाएंगे मकान, न्यू भीमशक्ति नगर के 135 परिवार को मिली 3 माह की राहत
अमरावती नहीं ढहाए जाएंगे मकान, न्यू भीमशक्ति नगर के 135 परिवार को मिली 3 माह की राहत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे राज्य अपराध अन्वेशन विभाग (सीआईडी) के कार्यालय के लिए काफी वर्ष पहले जगह आरक्षित थी। सीआईडी के लिए आरक्षित इस जगह पर करीब 20 वर्ष पहले 135 परिवार ने अतिक्रमण किया था। इस अतिक्रमित बस्ती का नाम न्यू भीमशक्ति नगर रखा गया। सीआईडी की ओर से इन परिवार को हाल ही में नोटिस देकर 23 मई से पहले अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। सोमवार 23 मई को सुबह बस्ती हटाने पुलिस का बंदोबस्त भी लगाया था। किंतु समय पर शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने मध्यस्थता करते हुए सीआईडी के पुणे स्थित आयुक्त के साथ ही सीआईडी क्राइम की निरीक्षक दीप्ति ब्राम्हणे से चर्चा की और जून महीने में मानसून शुरू होगा और बारिश से पहले बस्ती न हटाने के निर्देश देकर तीन माह तक कार्रवाई रोकने के आदेश दिए।

131 परिवार को तीन माह की राहत मिल गई। 
पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे सीआईडी क्राईम के कार्यालय के लिए आरक्षित जगह पर 15 वर्ष पहले 131 परिवार ने कच्चे मकान बनाए। बाद में बस्ती में बिजली कनेक्शन मिला। यह लोग मनपा में संपत्तिकर भी भरने लगे। इसी बीच सीआईडी कार्यालय की जगह पर न्यू भीमशक्ति नगर बस्ती बसने की खबर सीआईडी की पुणे स्थित कार्यालय को पता चली। सीआईडी ने कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर बस्ती खाली करने के निर्देश दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरकार 15 दिन पहले अंतिम नोटिस देकर सोमवार 23 मई से पहले बस्ती खाली न करने पर उसे गिराने की कार्रवाई की चेतावनी दी थी। सोमवार 23 मई को सुबह इस बस्ती को खाली करने बुलडोजर चलने वाला था लेकिन उससे पहले प्रहार संगठन के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके ने राज्यमंत्री कडू को मध्यस्थता करने की अपील की। सोमवार को सुबह राज्यमंत्री ने सीआईडी के अधिकारियों से चर्चा कर मानसून खत्म होने तक यहां के 131 परिवार का अतिक्रमण न हटाने के निर्देश दिए और बस्ती में रहने वाले लोगों को तीन महीने में पर्यायी जगह उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

Created On :   24 May 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story