मिहान में बनेगा हाउसिंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

Housing and commercial complex to be built in Mihan
मिहान में बनेगा हाउसिंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स
तैयारी मिहान में बनेगा हाउसिंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मिहान में एमएडीसी 4 एकड़ में अत्याधुनिक हाउसिंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने जा रही है। इसके लिए खाका बनकर तैयार हो चुका है। यह जानकारी एमएडीसी के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक दीपक कपूर ने दी है।  विज्ञप्ति के अनुसार अंजनी लॉजिस्टिक को हाउसिंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसी प्रकार  यही कंपनी मिहान में हॉस्पिटल भी बनाने जा रही है। कपूर के अनुसार भविष्य को ध्यान में रखकर मिहान में यह पहल की जा रही है। यहां कई कंपनियां परिचालन शुरू करने की तैयारी में हैं, जिससे नौकरियां उत्पन्न होंगी। कर्मचारियों को रहने के लिए आवास की भी जरूरत होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की भी जरूरत महसूस की जा रही थी। कपूर के अनुसार एचसीएल ने कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाने के लिए मिहान परिसर में 20 एकड़ जमीन ली है। महिंद्रा, मोराज, एनआईटीपीएल जैसी कंपनियां यहां हाउसिंग प्रोजेक्ट पूर्ण कर चुकी हैं। निकट भविष्य में मिहान में 5000 से 7000 फ्लैट्स की जरूरत महसूस की जाएगी।
 

Created On :   25 Sept 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story