शिवसेना विधायक ने सदन में पूछा- नहर की दीवार गिराने वाले चूहें कितने बड़े थे| मिला दिलचस्प जवाब

How big was the rats, who falling down the canal wall : Shivsena MLA
शिवसेना विधायक ने सदन में पूछा- नहर की दीवार गिराने वाले चूहें कितने बड़े थे| मिला दिलचस्प जवाब
शिवसेना विधायक ने सदन में पूछा- नहर की दीवार गिराने वाले चूहें कितने बड़े थे| मिला दिलचस्प जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में शिवसेना की सदस्य नीलम गोर्हे ने सदन में पुणे के मुठा नदी की नहर की दीवार टूटने को लेकर अजब सवाल पूछा तो प्रदेश के जल संसाधान राज्य मंत्री विजय शिवतारे ने अपने अंदाज में जवाब दिया। गुरुवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए गोर्हे ने कहा कि सरकार कह रही है कि नहर की दीवार चूहों के कारण कमजोर होकर टूट गई तो सरकार को बताना चाहिए कि उस नहर की दीवार में रहने वाले चूहे का आकार कितना बड़ा था? उन्होंने पूछा कि इतने सालों में जल संसाधन विभाग ने दीवार की मरम्मत काम क्यों नही कराई? 

इसके जवाब में राज्य मंत्री शिवतारे ने कहा कि यह देखना पड़ेगा कि वहां पर चूहे को खाने के लिए कितना अनाज मिलता था। इसके बाद ही उसके आकार का पता चल सकेगा। शिवतारे ने कहा कि दीवार टूटने के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। यह समिति 15 दिसंबर तक रिपोर्ट देगी। इसके बाद सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई होगी। शिवतारे ने कहा कि जांच की प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।

Created On :   23 Nov 2018 12:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story