26 रुपए का पेट्रोल नागपुर आते-आते कैसे हो जाता है तीन गुना महंगा - जानिए

How petrol of 26 rupees gets three times more expensive by coming to Nagpur - know
26 रुपए का पेट्रोल नागपुर आते-आते कैसे हो जाता है तीन गुना महंगा - जानिए
26 रुपए का पेट्रोल नागपुर आते-आते कैसे हो जाता है तीन गुना महंगा - जानिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेट्रोल और डीजल ऐसी चीजें हैं, जिसके दाम लगातार बढ़ते ही रहते हैं। अगर कभी कम होते भी हैं, तो असर मालूम नहीं पड़ता। अक्सर लोग कहते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमत कम हो रही हैं, तब भी हमारे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं होतीं। आखिर क्या कारण है इसका? और कैसे आप तक पहुंचते-पहुंचते पेट्रोल-डीजल की कीमत 3 गुना बढ़ जाती है? इससे सरकारों को कितना फायदा होता है? आइए समझते हैं... 

आप तक ऐसे पहुंचता है पेट्रोल-डीजल
भारत अपनी जरूरत का 85% से ज्यादा पेट्रोलियम इम्पोर्ट करता है। यानी, दूसरे देश से खरीदता है।
विदेशों से आने वाला कच्चा तेल रिफाइनरी में जाता है, जहां से पेट्रोल, डीजल और दूसरे पेट्रोलियम प्रोडक्ट निकाले जाते हैं।
इसके बाद ये तेल कंपनियों के पास जाता है। जैसे- इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम। यहां से ये अपना मुनाफा बनाती हैं और पेट्रोल पंप तक पहुंचाती हैं।
पेट्रोल पंप पर आने के बाद पेट्रोल पंप का मालिक अपना कमीशन जोड़ता है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगने वाला टैक्स जोड़कर उस कीमत में आपको दे देता है।

25 रुपए में 1 लीटर पेट्रोल मिलता है सरकार को, हमें 88 से भी ज्यादा में
इस साल 24 नवंबर को नागपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत थी 88.69 रुपए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के हिसाब से 1 लीटर पेट्रोल की बेस प्राइस 25.37 रुपए थी। इसके बाद इसमें 32.98 रुपए एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल पर नागपुर में 26 प्रतिशत वैट, 10.12 रुपए सेस, उसके बाद 3.16 रुपए पेट्रोल पंप के मालिक ने कमीशन बनाया और ट्रासपोर्टेशन सहित अन्य टैक्स लगकर उसकी कीमत पहुंच गई 88 रुपये 69 पैसे।
1 लीटर डीजल भी 25 रुपए का होता है, आप तक आते-आते 78 से ज्यादा का हो जाता है
पेट्रोल की तरह ही डीजल की बेस प्राइस भी 25 रुपए होती है। 26 नवंबर को नागपुर में 1 लीटर डीजल की बेस प्राइस 24.42 रुपए थी। इस पर 0.33 रुपए का किराया लग गया। इसके बाद 31.83 रुपए एक्साइज ड्यूटी, 24 प्रतिशत वैट 3 रुपए सेस और 2.12 रुपए पेट्रोल पंप के मालिक का कमीशन लग गया। इसके बाद 1 लीटर डीजल की कीमत हो गई 78 रुपए 24 पैसे।

1 लीटर डीजल खरीदते समय आप कितना टैक्स चुकाते हैं?
26.22 रुपए बेस प्राइस
31.83 रुपए एक्साइज ड्यूटी
14.28 रुपए (24 प्रतिशत) वैट
3 रुपए सेस
35 पैसे परिवहन खर्च
2.12 रुपए डीलर कमिशन
40 पैसे लीटर - पंप मेंटेनेंस चार्ज (एलएफआर)
कुल कीमत - 78.24 पैसे
1 लीटर पेट्रोल खरीदते समय आप कितना टैक्स चुकाते हैं?
26.15 रुपए बेस प्राइस
32.98 रुपए एक्साइज ड्यूटी
15.43 रुपए (26 प्रतिशत) वैट
10.12 रुपए सेस
35 पैसे परिवहन खर्च
3.16 रुपए डीलर कमिशन
50 पैसे लीटर - पंप मेंटेनेंस चार्ज
कुल कीमत - 88.69

अब जानते हैं आपके पैसे से कैसे कमाती हैं सरकार?
{केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है। इसी साल मई में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया था। इस समय एक लीटर पेट्रोल पर 32.98 रुपए और डीजल पर 31.83 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती है।

जब मई 2014 में मोदी सरकार आई थी, तब एक लीटर पेट्रोल पर 9.48 रुपए और डीजल पर 3.56 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती थी। यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं होतीं। मई 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से अब तक 16 बार एक्साइज ड्यूटी घट-बढ़ चुकी है। हालांकि, घटी सिर्फ 3 बार ही।

ऐसा इसलिए भी, क्योंकि सरकार को इससे अच्छी-खासी कमाई भी होती है। पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल यानी पीपीएसी के मुताबिक, इसी साल पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और अलग-अलग टैक्स के जरिए 49,914 करोड़ रुपए कमाई की है। ये कमाई और ज्यादा होती, अगर कोरोना नहीं आया होता और लॉकडाउन न लगा होता।

नागपुर में 1 प्रतिशत ज्यादा लगता है वैट
महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 25 और 21 प्रतिशत वैट वसूला जाता है। नागपुर की जनता से राज्य में पेट्रोल पर 1 प्रतिशत अधिक और डीजल पर 3 प्रतिशत अधिक वैट वसूला जाता है।

Created On :   27 Nov 2020 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story