- Home
- /
- पकड़े गए बिना प्लेटफॉर्म टिकट तो...
पकड़े गए बिना प्लेटफॉर्म टिकट तो बनाए कैसे कैसे बहाने

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सर.. पर्स चोरी हो गया, आप ही बताइए प्लेटफॉर्म टिकट कैसे खरीदते...? कुछ इस तरह के बहाने बेटिकट यात्रियों ने उस समय बनाए जब सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ पिंक स्टेशन मदन महल रेलवे स्टेशन पर टिकट चैकिंग अभियान शुरू किया। सुबह 8 बजे जैसे ही टिकट चैकिंग शुरू हुई, बेटिकट यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे भागने की फिराक में थे लेकिन पहले से मौजूद टिकट निरीक्षक दल ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान किसी यात्री ने पर्स चोरी, तो किसी ने जल्दबाजी की वजह से प्लेटफॉर्म टिकट न ले पाने के बहाने बनाए, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 104755 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। उसके बाद शाम तक जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा, पिपरिया, गाडरवारा आदि स्टेशनों पर 14 ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। बेटिकट यात्रियों को टिकट लेकर सफर करने की हिदायत दी गई, इस दौरान बिना बुकिंग के लगेज ले जाने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई।
Created On :   5 Feb 2020 2:16 PM IST