- Home
- /
- करोड़पति समिति प्रबंधक के तीन...
करोड़पति समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति वीरों के समिति प्रबंधक भानु प्रताप अवस्थी और लल्लू अवस्थी के यहां तीन स्थानों पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापा मारा गया, सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में भानु प्रसाद अवस्थी के पेप्टिक सिटी स्थित निवास,बरेठी व वीरों सोसायटी पर यह कार्रवाई की गई है, इस कार्यवाही में प्रवंधक के यहां अकूत संपत्ति होने का दावा लोकायुक्त पुलिस द्वारा किया जा रहा है, आपको बता दें कि सेवा सहकारी समिति के कुछ प्रबंधकों द्वारा किसानों के नाम पर भ्रष्टाचार सरकार पर अकूत संपत्ति जमा कर ली गई है जिस पर समय-समय पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है इससे पूर्व भी जिले के ढिकौली सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरि ओम अग्निहोत्री के यहां कार्यवाही की गई थी जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला था,लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी,टीआई मंजू सिंह,टीआई एसके जामरा के नेतृत्व में चल रही तीन ठिकानों पर कार्यवाही।
5 करोड़ के घोटाले का आरोपी
समिति प्रबंधक अवस्थी पर वीरो समिति में 5 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। 6 माह पहले गेहूं खरीदी में हुए घोटाले में निलंबन के बाद पैसे और पॉवर के दम पर बहाली भी मिल गई। दावा है कि समिति प्रबंधक ने कई करोड़ की दौलत कमाई है। आय से अधिक संपत्ति
की जांच लोकायुक्त टीम कर रही है।
9 वर्षीय रेहान खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नगर के तलैया मोहल्ला में रहने वाले इशाक खान उर्फ पप्पू मिस्त्री के बेटे रेहान खान 9 वर्ष की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। रेहान दोपहर 3 बजे अपने तीन साथियों के साथ खेलने को कहकर घर से चला गया और शाम करीब 5 बजे महेश पाटकर के घर के आंगन में उसका शव मिला। घटना की खबर लगते ही रेहान के परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां उपस्थित डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । डाक्टर के मुताबिक रेहान की मौत करीब दो घंटे पहले हो चुकी थी और उसके गले मे कुछ निशान भी दिख रहे हैं। पुलिस ने घटना के बाद शव को परिवार जनों को सौपकर मार्ग कायम किया है वही रेहान के शव का देर रात भारी भीड़ के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
Created On :   28 Sept 2018 2:04 PM IST