एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर ऐंठी रकम

Huge amount by selling the same plot to two people
एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर ऐंठी रकम
धोखाखड़ी एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर ऐंठी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक प्लाट विक्रेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी प्लॉट विक्रेता गुणवंत वामनराव तुमसरे ने जिस प्लॉट को पहले बेचा था, उसी प्लॉट को दोबारा किसी दूसरे को बेच दिया। इस मामले में ग्राहक की शिकायत पर आरोपी गुणवंत पर अजनी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

9 साल से कर रहा था टालमटोल
पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 103, छापरू नगर निवासी निरंजन श्रीराम अग्रवाल (55) ने अजनी थाने में आरोपी गुणवंत तुमसरे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। निरंजन ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर 2002 से 13 अक्टूबर 2021 के दरमियान उसने गुणवंत तुमसरे अंबा नगर, मानेवाड़ा रोड निवासी से खसरा नं 54/2, मौजा पांजरी, नागपुर में प्लाॅट नं. 4 को 4 लाख 5 हजार रुपए में खरीदा था। आरोपी 9 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें रजिस्ट्री करने में आनाकानी कर रहा था। इस दौरान िनरंजन को पता चला कि उक्त प्लॉट को गुणवंत ने किसी अन्य ग्राहक को बेच दिया है। इस मामले में निरंजन की शिकायत पर अजनी पुलिस मामला दर्ज किया है।  

 

Created On :   16 Oct 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story