- Home
- /
- बडनेरा-भुसावल मेमू ट्रेन में...
बडनेरा-भुसावल मेमू ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़

डिजिटल डेस्क,अमरावती। बडनेरा से भुसावल तक चलनेवाली मेमू ट्रेन में यात्रियों की हर दिन भारी भीड़ दिखाई देती है। डिब्बों में बैठने के लिए जगह मिलने के लिए प्लॅटफार्म के विपरित दिशा से यात्री चढ़ने का जानलेवा प्रयास करते दिखाई देते हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लेना आवश्यक है। अधिक डिब्बों के पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई तो इस भीड पर नियंत्रण मिल सकता है।
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद 3 माह पूर्व रेलवे विभाग में भुसावल मध्य रेलवे विभाग में 8 डिब्बों की मेमू ट्रेन शुरू की। एकमात्र बिना आरक्षण के टिकट लेकर इस ट्रेन में बैठनेे की सुविधा रहने से यात्रियों की इस मेमू ट्रेन पर भारी भीड रहती है। यह मेमू ट्रेन बडनेरा रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे रवाना होती है। सभी छोटे रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहने से तथा शालेय विद्यार्थी, शेगांव जानेवाले श्रद्धालु व अन्य नागरिक कम किराया रहने से इस ट्रेन से जाना पसंद करते है। ट्रेन के डिब्बों में बैठने के लिए जगह प्राप्त करने के लिए कुछ यात्री रेलवे प्लेटफार्म के विपरीत दिशा से नियमों का उल्लंघन कर डिब्बों में चढ़ते हैं। जोकि खतरनाक साबित हो सकता है। हर दिन यह नजारा देखने को मिलता है।
मेमू ट्रेन में याित्रयों की रहनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए भुसावल मध्य रेलवे विभाग के प्रबंधक द्वारा अधिक डिब्बों की पैसंेजर ट्रेन अथवा एक दिन में दो मेमू ट्रेन शुरू करने की मांग नागरिकोंं द्वारा की जाने लगी है। भुसावल से बडनेरा की तरफ आते समय भी इस मेमू ट्रेन में भारी भीड़ दिखाई देती है। रेलवे पुलिस अथवा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमों को नजरअंदाज कर और प्लॅटफार्म से उतरकर पीछे के दरवाजे से ट्रेन में चढ़नेवालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी मांग भी की जाने लगी है। ऐसे यात्रियोंा द्वारा किए जानेवाले खतरनाक प्रयासों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा उपाय योजना भी की जाने की मांग की जाने लगी है।
Created On :   15 Feb 2022 5:44 PM IST