मेडिकल में वैक्सीन लेने वालों की भारी भीड़, दूसरे दिन लग रहा टीका

Huge crowd of people taking vaccine in medical, getting vaccine on second day
मेडिकल में वैक्सीन लेने वालों की भारी भीड़, दूसरे दिन लग रहा टीका
मेडिकल में वैक्सीन लेने वालों की भारी भीड़, दूसरे दिन लग रहा टीका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल में पिछले कुछ दिनों से कोवैक्सीन लेनेवालों की भीड़ बढ़ने लगी है। यहां हर दिन लक्ष्य से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण यहां से लोगों को लौटाया जा रहा है। इन्हें अगले दिन आकर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है।  बेसा निवासी महेंद्र यादव को कोवैक्सीन का पहला डोज लेना था, इसलिए वे गुरुवार को मेडिकल के सेंटर पर गए। वहां जाने पर पता चला कि पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था, इसलिए उन्हें लौटा दिया गया। ऐसा ही किस्सा मनोज जगताप के साथ हुआ। उन्हें भी लौटा दिया गया। दरअसल ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा सेंटरों पर उपलब्ध है, लेकिन सेंटरों को लक्ष्य दिया गया है। अधिकतर लोग पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके होते हैं। इसलिए उन्हें वैक्सीन लगाई जाती है। लक्ष्य से अधिक लोग पहुंचने पर उन्हें लौटना पड़ रहा है।

सुरक्षा जरूरी, वैक्सीन कोई भी हो
सूत्रों के अनुसार शहर में कोवैक्सीन के तीन सेंटर शुरू हैं। यहां पहले भीड़ कम हुआ करती थी। पिछले 15 दिन में कोविशील्ड की कमी के चलते लोगों ने कोवैक्सीन का विकल्प चुना है। लोगों की मानसिकता यही बनी है कि कोई भी वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा निश्चित करनी चाहिए, इसलिए कोविशील्ड का इंतजार करने के बजाय कोवैक्सीन के सेंटरों पर लोग पहुंचने लगे हैं। यही हाल शहर के कुछ अन्य सेंटरों का भी है। काेविशील्ड लगाने के इच्छुक अधिकतर लोगों को वैक्सीन नहीं होने और रजिस्ट्रेशन नहीं होने से लौटना पड़ा है।
 

Created On :   9 July 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story