वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, 79.06% रही संख्या

Huge enthusiasm among youth about vaccination, the number was 79.06%
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, 79.06% रही संख्या
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, 79.06% रही संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिन पूर्व18-44 आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। पहले ही दिन से युवा वर्ग में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा गया। दूसरे दिन भी यह उत्साह बरकरार रहा। दूसरे दिन गुरुवार को शहर में 20 हजार 55 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 18-44 आयुवर्ग के 15 हजार 857 लोग शामिल हैं। गुरुवार को हुए कुल वैक्सीनेशन में युवाओं की संख्या 79.06 रही।  

17 हजार 261 ने लिया पहला डोज 
गुरुवार को पहला डोज लेनेवालों की संख्या 17 हजार 261 और दूसरा डोज लेनेवालों की संख्या 2794 है। पहला डोज लेनेवालों में 18-44 अायुवर्ग की संख्या सर्वाधिक रही। इस आयुवर्ग के 15 हजार 809 लोगों ने पहला डोज लिया है। इनके अलावा पहला डोज लेनेवालों में स्वास्थ्यकर्मी 28, फ्रंटलाइन वर्कर्स 8, 45-60 आयुवर्ग के सामान्य 979, 45-60 आयुवर्ग के कोमार्बिड 90 और 60 प्लस वाले 347 का समावेश है।

दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कम  
दूसरा डोज लेनेवालों की संख्या काफी कम रही है। सरकार द्वारा पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर 12 से 16 हफ्ते किए जाने से दूसरा डोज लेने वाले घट चुके हैं। दूसरा डोज लेनेवालों में 18-44 अायुवर्ग की संख्या सर्वाधिक कम 48 पर ही अटक गई। इसके अलावा दूसरा डोज लेने वालों में स्वास्थ्य कर्मी 100, फ्रंटलाइन वर्कर्स 146, 45-60 अायुवर्ग के सामान्य 1489, 45-60 आयुवर्ग के कोमार्बिड 143 और 60 प्लस वाले 868 का समावेश है।

हो रहा केंद्रों का सर्वेक्षण 
शहर में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्रों का केंद्रीय टीम के सदस्यों द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। शहर के ग्लोकल मॉल में चल रहे ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के सूत्रों ने बताया कि कल वहां केंद्रीय टीम की एक महिला सदस्य ने भेंट दी थी। बताया गया कि शहर में पांच लोगों की टीम आई है। मॉल में पहुंची टीम की सदस्य ने इस सेंटर को मॉडल सेंटर बताया। इस सेंटर में सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, बैठने की व्यवस्था, वैक्सीनेशन के बाद पानी, चाय व बिस्कुट की व्यवस्था, ऑब्जर्वेशन के लिए सुविधाएं देख समाधान व्यक्त किया। 
इस सेंटर पर 18 प्लस के साथ ही सभी आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 

Created On :   25 Jun 2021 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story