- Home
- /
- ‘हम आपके हैं कार्न’ मेगा कुकरी...
‘हम आपके हैं कार्न’ मेगा कुकरी स्पर्धा 10 को

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर की 20 वीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू वुमन भास्कर महोत्सव में ‘लव यू जिंदगी’ के सफल आयोजन के पश्चात इसी कड़ी में ‘हम आपके है कॉर्न’ मेगा कुकरी काॅन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। वुमन भास्कर क्लब व रायसोनी समूह के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 10 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 4 बजे के दरमियान ‘विष्णुजी की रसोई’ सेंट्रल बाजार रोड, बजाज नगर के पास, नागपुर में आयोजित इस काॅन्टेस्ट में प्रतिभागी महिलाओं की पाक कला को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में महिला प्रतिभागियों को काॅर्न (भुट्टा) से तैयार व्यंजन के साथ सहभागी होना होगा। काॅर्न से बने यह व्यंजन घर पर ही तैयार कर आयाेजन स्थल पर लाने का आह्वान वुमन भास्कर क्लब द्वारा किया गया है। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें- दैनिक भास्कर, बिशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फाेन: 0712-6642000, मो. क्र. 9527004456
Created On :   8 Dec 2022 4:31 PM IST