28 को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का नागपुर में मानव श्रृंखला आंदोलन

Human chain movement of Vidarbha State Movement Committee in Nagpur on 28th
28 को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का नागपुर में मानव श्रृंखला आंदोलन
अमरावती में बैठक 28 को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का नागपुर में मानव श्रृंखला आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के जिला इकाई की बैठक  पूर्व विधायक वामनराव चटप, महिला आघाडी के अध्यक्ष रंजना मामर्डे व प्रभाकर कोंडबत्तुनवार की उपस्थिति में होनेवाली है। 28 फरवरी को नागपुर में होनेवाले अधिवेशन के पहले दिन मानवश्रृंखला आंदोलन करने बैठक में चर्चा की जानेवाली है।  विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा यह आंदोलन स्वतंत्र विदर्भ राज्य की केंद्र सरकार द्वारा तत्काल निर्मिती करने, कोरोना काल के सभी ग्राहकों का बिजली बिल सरकार द्वारा अदा करने, 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिले और उससे ज्यादा यूनिट के बिजली दर कम करने, कृषि पंप के बिजली बिल माफ कर बिजली कनेक्शन खंडित करना बंद करें, विदर्भ के उद्योजकों को ऊर्जा विभाग की 1200 करोड़ की सब्सिडी तत्काल वितरित करने, अमरावती के उद्योग विकास मंडल का कार्यालय बंद करने का निर्णय वापस लेने, अमरावती के मंजूर हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज की निधि मंजूर करने सहित विविध मांगों को लेकर इस बैठक में चर्चा की जानेवाली है। बैठक में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आवाहन जिलाध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, सतीश प्रेमलवार, डा. विजय कुबडे, रियाज खान, प्रकाश लढ्ढा, राम खराटे, सरला सपकाल, दिलीप भोयर, अनिल वानखडे, दीपक कथे, बाबाराव जाधव, नंदकिशोर देशमुख, डा. राम गाढेकर, दिलीप ठाकरे, माधव गावंडे आदि ने किया है। 
 

Created On :   15 Feb 2022 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story