- Home
- /
- मानव विकास मिशन आयुक्त व जिलाधीश ने...
मानव विकास मिशन आयुक्त व जिलाधीश ने लिया पारधी बेड़ों का जायजा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। पारधी समाज बंधूओं के विकास के लिए विविध योजना व उपक्रमों को अमल में लाने के मकसद से मानव विकास मिशन के आयुक्त नितीन पाटिल तथा जिलाधीश पवनीत कौर ने पारधी बेडो को भेंट देकर वहां का जायजा किया। मानव विकास मिशन के आयुक्त व जिलाधीश ने मंगलवार 17 मई को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरूल चवाला और शिवरा ग्राम की बस्तियों को भेंट दी। तहसीलदार पुरूषोत्तम भुसारी सहित अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। आयुक्त पाटिल व जिलाधीश पवनीत कौर ने पारधी समाजबंधु, महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। पारधी समाजबंधुओं में रोजगार का अवसर निर्माण होने के लिए विविध व्यवसाय, पूरक उद्योग आदि को लेकर चर्चा की गई। महिलाओं के लिए बचत समूह का जाल निर्माण होना आवश्यक है। इस दृष्टि से प्रयास किए जाएंगे, ऐसा जिलाधीश ने कहा। शिवरा, मंगरूल चवाला की शालाओं को भी अधिकारियों ने भेंट दी। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता मतिन भोसले से चर्चा कर विविध बातों की जानकारी ली। पारधी बंधूओं को जाति प्रमाणपत्र वितरीत करने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा उपक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगरुल चवाला में अब तक 237 प्रमाणपत्र वितरीत किए गए है। पश्चात 2हजार प्रमाणपत्र वितरीत करने का नियोजन है। यह उपक्रम अच्छा रहने की प्रतिक्रिया मानव विकास मिशन के आयुक्त नितीन पाटिल ने दी।
Created On :   18 May 2022 1:17 PM IST