राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा की जा रही मानव सेवा - राठौर

Human service being done by NCC in nation building - Rathore
राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा की जा रही मानव सेवा - राठौर
एन सी सी दिवस समारोह   राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा की जा रही मानव सेवा - राठौर

डिजिटल डेस्क , नागपुर। मेजर जनरल के. जे. एस. राठौर ने कहा कि  राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा की जा रही मानव सेवा सराहनीय है । राष्ट्रीय कैडेट कोर के 74 वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर उन्होंने कमांडेंट, राष्ट्रीय कैडेट कोर, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, कामठी ने सभी रैंक, असैनिक कर्मचारी, कर्मियों , प्रशिक्षु कैडेट्स एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी । एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सैनिक सम्मेलन के दौरान अकादमी के सभी सदस्यों की उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सराहना की । इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा की जा रही मानव सेवा पर प्रकाश डाला ।  उन्होंने कहा कि एनसीसी में शामिल होने वाले युवा हमारे देश का भविष्य हैं । वे एक प्रभावशाली उम्र में हैं और उन्हें देश के जिम्मेदार, सक्षम और निपुण नागरिक बनने के लिए ढाला जाना चाहिए, जिसके लिए हम सभी विषेष रुप से सहयोगी एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों के साथ नियमित बातचीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।  कमांडेंट ने सभी से एनसीसी के आदर्ष अनेकता में एकता को बनाए रखने की संकल्प लेने और एनसीसी के विजन को साकार करने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम करने का आग्रह किया।

Created On :   26 Nov 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story