खुले नाट्यगृह के मैदान में मिला मानव कंकाल
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान । कामठी नया थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित खुले नाट्यगृह के मैदान में मानव कंकाल मिलने से खलबली मच गई। खोपड़ी का कुछ हिस्सा, ढांचा व कुछ टुकड़े एक प्लास्टिक में पाए जाने की घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब सामने आई। खबर आग की तरह फैलते ही परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे, एपीआई भातकुले व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहंुचे और पंचनामा किया।
मानव खोपड़ी व ढांचा स्वास्थ्य विभाग के बायो वेस्टेज प्रकार का एक भाग मिला। मानव ढांचे के कुछ टुकड़ों पर 20 नंबर उल्लेखित है। जिस पर उक्त मानव कंकाल वैद्यकीय शिक्षण क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों द्वारा उपयोग में लाए जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है। मानव कंकाल का मौके पर फॉरेंसिक लैब से टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया। लैब की रिपोर्ट आने पर घटना का खुलासा होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे ने दी। जांच जारी है।
Created On :   8 April 2023 4:32 PM IST