नागपुर में उमस ने किया हलाकान, और दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात

Humidity caused havoc in Nagpur, and the situation will remain like this for two days
नागपुर में उमस ने किया हलाकान, और दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात
नागपुर में उमस ने किया हलाकान, और दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले पांच दिनों से उपराजधानी में बारिश थमी है। इस कारण उमस की परेशानी बनी हुई है। दो दिन इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है।  7 जुलाई से फिर मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश के पूरे ्ासार बन रहे हैं। नागपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 73 प्रतिशत रही। तापमान के साथ आर्द्रता के कारण ही उमस की परेशानी बनी है। 2 दिन बाद बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
 

Created On :   5 July 2021 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story